Bihar Rain Alert: पूरे बिहार में भयंकर बारिश का येलो अलर्ट, भागलपुर बांका सहित इन 5 जिलों में गिरेंगे ओले

Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. पिछले दो दिनों से आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है. मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए येलो अलर्ट और खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई समेत 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

By Abhinandan Pandey | March 22, 2025 6:34 AM
an image

Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम का रुख पिछले दो दिनों से बिगड़ा हुआ है. कई जिलों में तेज आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. मौसम विभाग (IMD) ने आज भी पूरे राज्य में मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है. जहां पूरे बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में आज भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं की संभावना बनी हुई है.

पश्चिमी विक्षोभ बना कारण, कल से मिल सकती है राहत

मौसम वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि, बिहार का मौसम पश्चिमी विक्षोभ और अन्य मौसमी सिस्टम के कारण प्रभावित हो रहा है. मध्य प्रदेश के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जिससे बिहार के कई इलाकों में लगातार मौसम अस्थिर बना हुआ है. हालांकि, कल से बारिश और आंधी में कमी आने की संभावना है. लेकिन 24 मार्च की रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे फिर से मौसम करवट ले सकता है.

इन जिलों में आज ओले गिरने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई जिलों में आज ओलावृष्टि, बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. इस वजह से प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. वहीं पूरे राज्य में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और वज्रपात की आशंका है. जिसके चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि खराब मौसम में सुरक्षित स्थानों पर रहें, खुले में न निकलें और वज्रपात से बचने के लिए सतर्क रहें.

Also Read: बिहार को रेलवे की बड़ी सौगात, पटना-दिल्ली वंदे भारत स्लीपर समेत 6 नई ट्रेनें जल्द होंगी शुरू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version