आरा, मिथलेश: जिले के गड़हनी-अगिआंव मार्ग पर गड़हनी थाना क्षेत्र के धमनियां पुल स्थित रत्नाढ़ मोड के समीप सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन ने ससुराल जा रहे बाइक सवार एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद इलाज के लिए गड़हनी पीएचसी ले जाने के दौरान युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
बाइक से ससुराल जा रहा था मृतक
जानकारी के अनुसार मृतक धनगाई थाना क्षेत्र के बोधा टोला गांव निवासी अक्षय चौधरी का 35 वर्षीय पुत्र रामजी चौधरी है और वह पेशे से मजदूर था. घटना के बाद मृतक के भाई संजीव कुमार ने बताया कि वह बाइक पर सवार होकर सोमवार की देर शाम गड़हनी थाना क्षेत्र के पोसवां गांव अपने ससुराल जा रहा था. उसी दौरान धमनियां पुल स्थित रत्नाढ़ मोड के समीप किसी अज्ञात वाहन उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए गड़हनी पीएचसी ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया.
घर में मच गया कोहराम
इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और उन्होंने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन गड़हनी पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाइयों में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां मंहगो देवी, पत्नी रीता देवी, तीन पुत्र सिकंदर, विष्णु, रमाशंकर व दो पुत्री सीमा कुमारी एवं कमलावती कुमारी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां महंगो देवी,पत्नी रीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट