Viral Video: भीड़ से परेशान युवकों का बिहारी जुगाड़, न ट्रेन न बस महाकुंभ पहुंचने के लिए अपनाया ये रास्ता

Viral Video: बक्सर के कम्हरिया गांव के सात युवकों ने जाम से बचने के लिए एक अनोखा रास्ता अपनाया और 550 किलोमीटर की यात्रा मोटर चालित नाव से तय कर प्रयागराज पहुंचे. महज तीन दिनों में इस साहसिक यात्रा को पूरा कर इन युवकों ने रिकॉर्ड बनाया. जिसका वीडियो आप देख सकते हैं.

By Abhinandan Pandey | February 18, 2025 12:41 PM
an image

Viral Video: बिहार के बक्सर जिले के कम्हरिया गांव के सात युवकों ने एक अनोखा और साहसिक कदम उठाते हुए 550 किलोमीटर की दूरी मोटर चालित नाव से तय कर प्रयागराज तक का सफर पूरा किया. जाम से बचने के लिए इन्होंने यह रास्ता चुना और तीन दिन में अपनी मंजिल तक पहुंचने का कारनामा कर दिखाया.

11 फरवरी को यात्रा शुरू करने वाले इस समूह में मनु चौधरी, सुमंत, संदीप, सुखदेव, आदू, रविन्द्र और रमेश शामिल थे. ये सभी पेशेवर नाविक थे और इनका उद्देश्य था कि सड़क या ट्रेन से यात्रा करते हुए होने वाली परेशानियों से बचा जाए. उसके बाद इनलोगों ने तय किया कि नाव से सफर किया जाएगा और प्रयागराज पहुंचकर संगम में पवित्र डुबकी लगाई जाएगी.

इन युवकों ने अपनी यात्रा के दौरान 550 किलोमीटर की दूरी को मात्र 84 घंटे में तय किया और 13 फरवरी को संगम पहुंच गए. वहां उन्होंने स्नान किया और फिर 16 फरवरी की रात तक बक्सर लौट आए. इस अनोखे सफर का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसको आप देख सकते हैं.

Also Read: तेजप्रताप-ऐश्वर्या विवाद: ऐश्वर्या ने मांगा है आलीशान घर और ₹1.5 लाख मासिक खर्च, आज कोर्ट में होगा अहम फैसला!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version