Patna: यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ पीएमसीएच के डॉक्टरों ने की मारपीट, अधीक्षक के कमरे में बनाया बंधक

Patna: यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप के साथ पटना के पीएमसीएच अस्पताल में मारपीट हुई है. बताया जा रहा है कि मनीष का डॉक्टरों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें अधीक्षक के ऑफिस में बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की.

By Prashant Tiwari | May 19, 2025 4:19 PM
an image

Patna: बिहार के फेमस यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप के साथ पटना के पीएमसीएच अस्पताल में मारपीट हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मारपीट के बाद डॉक्टरों ने मनीष को अधीक्षक के ऑफिस में बंधक बना लिया. बताया जा रहा है कि मनीष किसी काम से पीएमसीएच गए हुए थे. इस दौरान उनकी जूनियर डॉक्टरों के साथ किसी बात पर कहासुनी हो गई. जिसके बाद ये घटना घटी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.  

मनीष कश्यप के साथ क्यों हुई मारपीट?

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विवाद की जड़ क्या थी. दरअसल यूट्यूबर मनीष कश्यप और डॉक्टरों के बीच झगड़ा हो गया है. पटना के टाउन एएसपी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की हुई है. अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस अपनी ओर से मामले की जांच कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मारपीट की घटना के दौरान पीएमसीएच परिसर में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गई. कुछ लोगों ने बताया कि यूट्यूबर संभवतः कैंपस में वीडियो शूट कर रहा था, जिसे लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और बात बिगड़ गई.

मनीष पर NSA के तहत हो चुकी है कार्रवाई 

यह पहला मौका नहीं है जब मनीष का नाम विवादों से जुड़ा है. इससे पहले पिछले साल जब तमिलनाडु में बिहार के लोगों के खिलाफ हिंसा हुई थी उस वक्त मनीष ने अपने चैनल पर एक फेक वीडियो पोस्ट किया था, जिसके बाद तमिलनाडु पुलिस ने गलत बताते हुए केस दर्ज किया था. तमिलनाडु सरकार ने मनीष कश्यप पर एनएसए के तहत भी कार्रवाई की थी. तमिलनाडु में उनके खिलाफ 6 मामले दर्ज हुए थे. 9 महीने बाद मनीष को जेल से रिहाई मिली थी. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार पुलिस ने भी मनीष के खिलाफ दर्ज किया है FIR 

 बता दें कि इससे पहले हाल ही में सारण जिला प्रशासन ने 11 यूट्यूब चैनल पर FIR दर्ज की थी. जिन पर एकतरफा खबरें चलाने का आरोप है. इन चैनलों में मनीष कश्यप का नाम भी शामिल है. सारण पुलिस की साइबर सेल ने इन सोशल मीडिया पेजों पर कार्रवाई की है. मनीष कश्यप पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कुछ धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इस जिले में अगले तीन घंटे के दौरान होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version