Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में 11 माह के बच्चे समेत चार लोगों की हत्या, जादू-टोना का था शक

Chhattisgarh News:  छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि  जादू टोना के शक में पड़ोसी ने ही चार लोगों की हत्या कर दी.

By Agency | September 12, 2024 11:06 PM
an image

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में गुरुवार को कथित तौर पर जादू-टोना के शक में 11 माह के शिशु समेत एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या के मामले में पुलिस ने गांव के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स में व्यक्ति और उसके दो बेटों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस घटना को लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि  घटना कसडोल थाना क्षेत्र के छरछेड़ गांव में गुरुवार शाम को हुई. मृतकों की पहचान चैतराम कैवर्त्य , उसकी दो बहनें- जमुना और यशोदा और जमुना के 11 माह का बेटा यश के रूप में हुई है. पुलिस इस मामले में आरोपी रामनाथ पटेल और उनके दो बेटों को हिरासत में ले लिया है.

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि कुछ समय से पटले की बेटी बीमार थी और उसके परिवार के सदस्यों को संदेह था कि उसकी बीमारी चैतराम की मां द्वारा किए गए जादू-टोना का नतीजा है. अधिकारियों ने बताया कि जानकारी मिली है कि आरोपी आज चैतराम के घर में घुसे और उन्होंने उन पर धारदार हथियार एवं हथौड़े से हमला कर दिया, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि हमले के दौरान चैतराम की मां घर पर नहीं थी तथा अपने दूसरे बेटे के साथ कहीं गई हुई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच कर रही है.

Also Read: Subhadra Yojana: महिलाओं को मिलेंगे 10,000 रुपये सालाना, जानें कैसे करना है योजना के लिए आवेदन

आखिर दीदी ने क्यों की मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Chhatisgarh

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version