केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, जब तक व्यक्ति का विकास नहीं होता, तब तक गांव का विकास भी नहीं हो सकता है. क्षेत्र का विकास, गांव का विकास होगा तभी संपूर्ण विकास की कल्पना पूरी होंगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि, गांव में बिजली नहीं थी, एक आइसक्रीम की दुकान किसी को खोलनी है तो वो नहीं खोल सकता. क्या गांव के युवाओं को आइसक्रीम की दुकान खोलने का अधिकार नहीं है.
गांव के विकास पर जोर: गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि, मोदी सरकार ने 8 सालों में व्यक्ति, गांव और क्षेत्र के विकास के लिए बहुत काम किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 8 साल के शासन काल में देश के हर कोने में करोड़ों लोगों के बैंक खाते खुलवाए. पूरे देश में के हर कोने में नल से स्वच्छ जल पहुंचाने का काम किया और कर रही है. घरों में बिजली, शौचालय मुहैया कराया गया.
अमित शाह ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाना है तो देश के लोगों को समृद्धि की ओर ले जाना होगा. यह काम किए बिना देश कभी आत्मनिर्भर नहीं हो सकता है. अमित शाह ने कहा कि, जब तक व्यक्ति का विकास नहीं होता, गांव का विकास नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने संपूर्ण ग्रामीण विकास की परिकल्पना देश और दुनिया के सामने रखने का काम किया है.
Also Read: गांव के लोगों को योग के लिए करें प्रेरित, पीएम मोदी ने देश की सभी ग्राम पंचायतों को लिखी चिट्ठी