भारत-पाकिस्तान सीमा पर पहुंचे अमित शाह, कहा- देश को बीएसएफ पर गर्व
गृह मंत्री अमित शाह ने बनासकांठा ज़िले के नडाबेट में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बॉर्डर व्यूइंग पॉइंट का उद्घाटन किया. यहां उन्होंने कहा कि मैं बीएसएफ के जवानों से कहना चाहता हूं कि यदि देश सुरक्षित है तो वो आपकी वजह से.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2022 12:22 PM
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात दौरे पर हैं. यहां उन्होंने रविवार को नबाबेट में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दर्शनीय स्थल (व्यूप्वाइंट) के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया. इस अवसर पर शाह ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हर बार जब-जब देश में आपदा आई तब बीएसएफ ने वीरता दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. यहां आकर बच्चों के मन में भी देशभक्ति की भावना जग जाती है. यहां पर्यटन को भी बढ़ावा देने के लिए क़दम उठाए जा रहे हैं.
चिलचिलाती रेगिस्तान में खड़े हैं बीएसएफ के जवान
रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने बनासकांठा ज़िले के नडाबेट में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बॉर्डर व्यूइंग पॉइंट का उद्घाटन किया. यहां उन्होंने कहा कि मैं बीएसएफ के जवानों से कहना चाहता हूं कि यदि देश सुरक्षित है तो वो आपकी वजह से. आप अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर यहां सीमा की सुरक्षा करते हैं. देश यदि प्रगति कर रहा है तो वो आपकी वजह से ही संभव है. आप इस चिलचिलाती रेगिस्तान में खड़े हैं और देश की रखवाली कर रहे हैं.
I'd like to tell BSF jawans that if the country is safe within the borders, is making progress, & is rapidly rising in its stature before the world, it's because you are thousands of kilometers away from your home & guarding the nation even while standing in scorching deserts: HM pic.twitter.com/acz5emUWM8
अमित शाह ने बनासकांठा ज़िले के नडाबेट में कहा कि देश के सामने जब भी कोई भी संकट आती है तो बीएसएफ अपनी वीरता दिखाने से कभी पीछे नहीं हटती है. बीएसएफ एक महावीर चक्र, 4 कीर्ति चक्र, 13 वीर चक्र, 13 शौर्य चक्र और असंख्य बलिदानों की अमर गाथा लेकर आगे बढ़ रही है. देश को आप पर गर्व है.