अहमदाबाद : कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद स्वास्थ्य लाभ कर चुकी 34 वर्षीय एक महिला को अब इस बात का पछतावा है कि वह विदेश यात्रा पर क्यों गई थी क्योंकि इसी यात्रा के दौरान वह कोविड-19 से संक्रमित हो गई थी.
अहमदाबाद के अंबावाड़ी इलाके की इस महिला ने अब लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए घरों के अंदर ही रहने की नसीहत दी है. इस माह के शुरू में फिनलैंड से लौटी इस महिला में कोरोना वायरस के लक्षण उभरने के बाद 18 मार्च को उसकी जांच की गई. संक्रमित पाई गई इस महिला को उसी दिन सरदार वल्लभ भाई अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इलाज के बाद स्वस्थ हो चुकी महिला को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई. घर पहुंचने पर महिला की सोसायटी के लोगों ने तालियां बजा कर उसका स्वागत किया. इस महिला ने फोन पर संवाददाताओं को बताया ‘‘मेरा निजी अनुभव है कि घरों में रहना ही बेहतर है. न मैं विदेश जाती और न ही मुझे संक्रमण होता. मैं तो कहूंगी कि आप तब तक ही सुरक्षित हैं जब तक आप घर के अंदर हैं.
बता दें, गुजरात में अब तक कोरोना वायरस के कुल 58 मामले सामने आए है. अभी तक अहमदाबाद में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 21 है, इसके बाद वडोदरा और गांधी नगर में नौ-नौ मरीज, राजकोट में आठ, सूरत में सात और कच्छ, भावनगर, गिर सोमनाथ और मेहसाणा में एक-एक मरीज है. राज्य में अभी तक इस वैश्विक महामारी से पांच लोगों की मौत हुई है. तीन लोगों ने अहमदाबाद में और एक-एक शख्स ने सूरत और भावनगर में जान गंवायी
Air India Plane Crash: पायलट पर आरोपों से नाराज US एजेंसी, वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट को बताया जल्दबाजी
AAP MLA Arrested : देर रात आप विधायक को उठाकर ले गई पुलिस, भड़के अरविंद केजरीवाल
Video : बीजेपी और कांग्रेस प्रेमी-प्रेमिका, दोनों रात में चोरी-छिपे मिलते हैं, अरविंद केजरीवाल का तंज
Model Suicide : आज उसने अहसास कराया, इतना लिखकर फंदे से झूल गई मॉडल