गुजरात के सूरत में बड़ा हादसा, प्रिंटिंग मिल में गैस लीक से 6 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा की हालत गंभीर

गुजरात में एक बड़े हादसे की खबर है. सूरत के सचिन इलाके में स्थित एक प्रिंटिंग मिल में गैस लीक हो गया. घटना विश्व प्रेम डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल में घटी. गैस लीक होने के कारण दम घुटने से 6 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2022 8:02 AM
an image

Gas Leak in Gujarat: गुरुवार के गुजरात में एक बड़े हादसे की खबर है. सूरत के सूरत के सचिन जीआईडीसी इलाके की एक कंपनी में गैस रिसाव से छह लोगों की मौत हो गयी और 20 अन्य लोग घायल हो गये हैं. सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना विश्व प्रेम डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल में घटी.

बता दें, गैस लीक के बाद पूरे मिल में अफरातफरी का माहौल हो गया. हादसे के बाद लोग इधर उधर भागने लगे. इसी समय पूरे परिसर में गैस फैल गया. जिसमें दम घुटकर 6 लोगों की मौत हो गई. मिल का कर्मचारी नाले में जहरीला केमिकल डाल रहा था, इसी समय गैस लीकेज हुआ जो देखते ही देखते इतने बड़े हादसे में तब्दील हो गया.

Posted by: Pritish Sahay

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version