कांग्रेस पर नड्डा ने साधा निशाना: गुजरात के महेसाणा में बोलते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अधियक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जोरशोर से हमला बोला. नड्डा ने आरोप लगीते हुए कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक क्या किया? भाइयों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया. एक-दूसरे के खिलाफ क्षेत्र और जहां पानी की जरूरत थी वहां पानी की आपूर्ति नहीं की. जो विकास की यात्रा चलानी थी उसे अटकाया, भटकाया. नड्डा ने कहा कि अब कांग्रेस खुद फंस गई हैं.
गौरतलब है कि गुजरात चुनाव की घड़ियां जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही हैं राजनीतिक दलों में सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है. विभिन्न पार्टियों के नेता गुजरात दौर कर रहे हैं. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गुजरात जीतने की कोशिश में जी-जान से लगे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने अपने दौरे में कहा था कि गुजरात की जनता उनकी जाति और राजनीतिक पृष्ठभूमि को देखे बिना उन्हें पिछले दो दशक से आशीर्वाद देती आ रही है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी गुजरात में जमीन तलाशने दौरा पर दौरा कर रहे हैं.
काफी अहम है गुजरात चुनाव: गौरतलब है कि इस बार गुजरात चुनाव राजनीतिक दलों के लिए काफी अहम है. बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य में अपनी 27 सालों से जारी सत्ता बरकरार रखना चाहती है. वहीं, आम आदमी पार्टी भी पंजाब की तरह गुजरात फतह करने की कोशिश में जुटी है. इस बीच कांग्रेस भी दमखम लगा रही है. ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि गुजरात की जनता इस बार सिंहासन किसे सौंपती है.