Gujarat Floods Video : रस्सी के सहारे बची जिंदगी, सामने आया ये वीडियो
Gujarat Floods Video : गुजरात में बारिश से 19 और लोगों की मौत हो गई है. यहां 17,800 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसकी तारीफ लोग कर रहे हैं.
By Amitabh Kumar | August 29, 2024 9:47 AM
Gujarat Floods Video : गुजरात में बारिश से संबंधित घटनाओं में 19 और लोगों की जान चली गई है. ऐसी घटनाओं में तीन दिन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26 हो चुकी है. गुजरात के कुछ हिस्सों में बुधवार को लगातार चौथे दिन भी भारी बारिश जारी है. वहीं, बाढ़ प्रभावित इलाकों में से 17,800 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. राहत बचाव कार्य में सेना के जवान भी लगे हुए हैं. राहत बचाव का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
वीडियो Gujarat Information के द्वारा शेयर किया जा रहा था. एक वीडियो में नजर आ रहा है कि इंडियन कोस्ट गार्ड के जवान हेलीकॉप्टर से बाढ़ में फंसे लोगों को निकाल रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि हेलीकॉप्टर से रस्सी नीचे फेंकी जा रही है और लोगों को खींचा जा रहा है.
पीएम मोदी ने की सीएम पटेल से बात
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में भारी बारिश की स्थिति के बारे में फोन पर जानकारी ली है. उन्होंने राहत और बचाव कार्यों का विवरण लिया. पीएम मोदी ने जान-माल की सुरक्षा के बारे में मार्गदर्शन दिया और केंद्र सरकार से सभी आवश्यक सहायता और सहयोग का आश्वासन दिया. आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गुजरात के बारे में चिंता जताई और लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. गुजरात के लोगों के प्रति उनका गहरा लगाव है. प्राकृतिक आपदाओं के दौरान और जब भी ज़रूरत होती है, वे हमेशा गुजरात और राज्य के लोगों के साथ खड़े रहते हैं.
घरों और छतों में फंसे लोगों को बचाने में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और सेना की तीन टुकड़ियां लगी हुईं हैं. ये लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहीं हैं.