Gujarat News: गुजरात में ATS को बड़ी सफलता, पकड़ा हथियारों का जखीरा, 20 आरोपी गिरफ्तार
Gujarat News: गुजरात में एटीएस को बड़ी सफलता मिली है. एटीएस ने हथियारों की जखीरा पकड़ा है. एटीएस ने इस मामले में 20 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. बता दें, गुजरात में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में भारी मात्रा में हथियार मिलने से पुलिस की चिंता बढ़ गई है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2022 2:07 PM
Gujarat News: गुजरात से बड़ी खबर आ रही है. गुजरात में पुलिस की एटीएस (ATS) ने हथियारों का बड़ा जखीरा पकड़ा है. इस मामले में एटीएस की टीम ने 20 लोगों को गिरफ्तार भी किया है, और उनसे पूछताछ कर रही है. बता दें, इसी साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में हथियारों का जखीरा मिलने से एटीएस अलर्ट हो गई है. और इस मामले में सघन जांच कर रही है.
भारी मात्रा में शामिल थे हथियार
गुजरात पुलिस की एटीएस टीम ने तत्परता दिखाते हुए हथियारों का जखीरा पकड़ लिया. इसके साथ ही हथियार खरीद बिक्री के एक बड़े नेटवर्क का भी पर्दाफाश हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 52 हथियार पकड़े गए हैं.
एमपी से ला रहे थे हथियार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हथियारों के जखीरे को मध्यप्रदेश के धार से लाया जा रहा था. जिसे एटीएस ने जब्त कर लिया. इन हथियारों में सबसे ज्यादा पिस्टल हैं. वहीं, एटीएस इस मामले में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है. आने वाले समय मेंकई और आरोपी गिफ्तार हो सकते हैं.