यहां चर्चा कर दें कि दिवाली के बाद गुजरात में विधानसभा चुनाव का बिगुल चुनाव आयोग के द्वारा फूंक दिया जाएगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात को कई तरह के सौगात दे रहे हैं. पीएम मोदी ने इससे पहले यहां डिफेंस एक्सपो का उद्घघाटन किया. यही नहीं पीएम मोदी कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखा चुके हैं. उन्होंने स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का भी शुभारंभ किया.
पीएम मोदी का शेड्यूल जानें
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर केवड़िया में मिशन लाइफ का शुभारंभ करने वाले हैं.
-12 बजे केवड़िया में मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में वे शिरकत करेंगे. इसमें 120 देशों के राजदूत मौजूद रहेंगे.
-3 बजकर 45 मिनट पर पीएम मोदी तापी जिले के व्यारा जाएंगे. यहां वे 1970 करोड़ के विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
Also Read: Ayodhya: दीपोत्सव को यादगार बनाएंगे PM नरेंद्र मोदी, स्वागत की तैयारियां तेज, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
जानें क्या है आखिर मिशन लाइफ
मिशन लाइफ की बात करें तो इसका शुभारंभ आज पीएम मोदी के हाथों होना हैं. कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनिया गुटेरेस मौजूद रहने वाले हैं. यदि आपको याद हो तो जलवायु परिवर्तन को लेकर नवंबर 2021 में ग्लासगो में COP26 शिखर सम्मलेन हुआ था. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन लाइफ को लॉन्च किया था. इसमें लाइफ का मतलब लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट है. इस मिशन के मकसद की बात करें तो इसका उद्देश्य व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर मैक्रो उपायों और कार्यों को लागू करके जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करना है.