Bokaro News : 37 विशिष्ट स्वास्थ्यकर्मियों व सामाजिक कार्यकर्ता को किया सम्मानित

Bokaro News : रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी का वोकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड्स समारोह

By MANOJ KUMAR | June 23, 2025 1:04 AM
feature

Bokaro News : रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी की ओर से शनिवार की देर शाम पॉल हैरिस सभागार रोटरी परिसर में प्रेरणादायी आयोजन “वोकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड्स ” हुआ. इसमें समाज के उन कर्मयोगियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने इस रोटरी वर्ष 2024-25 में क्लब के विविध जनकल्याणकारी प्रकल्पों को सफल बनाने के लिए अपने श्रम, समय व सेवा का नि:स्वार्थ समर्पण किया. मुख्य अतिथि रजनीश कुमार-जिला वन पदाधिकारी ने कर्मयोगियों को स्मृति-चिह्न व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. मंच संचालन मन्नू श्रीवास्तव ने किया. वहीं, मेज़बानी की भूमिका क्लब के पूर्व अध्यक्ष अशोक तनेजा ने अत्यंत आत्मीयता के साथ निभायी. इस अवसर पर 37 विशिष्ट स्वास्थ्यकर्मियों में चिकित्सक, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं को क्लब की ओर से प्रशंसा-पत्र व स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया. मौके पर गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ रोटेरियन, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. सेवा के क्षेत्र में समाज को नयी दिशा दे रहा रोटरी क्लब : महेश कुमार गुप्ता क्लब के अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता ने कहा : यह न केवल क्लब का उत्तरदायित्व, बल्कि है गौरव का अनुभव कर रहे हैं कि हमें ऐसे कर्मठ व समर्पित सेवाभावियों को सम्मानित करने का अवसर मिला है, जिनकी सेवा रोटरी के माध्यम से समाज को नयी दिशा प्रदान कर रही है. उन्होंने सभी सम्मानित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया. विशेष रूप से अशोक तनेजा के प्रति कृतज्ञता प्रकट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version