Jharkhand News: BSL के 800 कर्मचारी अधिकारी बनने के लिए 6 नवंबर को देंगे परीक्षा

बोकारो स्टील प्लांट के 800 कर्मचारी अधिकारी बनने के लिए E-Zero प्रमोशन परीक्षा में शामिल होंगे. यह परीक्षा आगामी छह नवंबर को आयोजित होगी. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. वहीं, BSL प्रबंधन ने सभी से भ्रामक दुष्प्राचार से बचने की अपील की है.

By Samir Ranjan | November 4, 2022 10:24 PM
an image

Jharkhand News: बोकारो स्टील प्लांट यानी BSL में E-Zero की परीक्षा छह नवंबर को होगी. परीक्षा में BSL के करीब 800 कर्मचारी, अधिकारी बनने के लिए परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा का सेंटर GGES, कांड्रा में बनाया गया है. परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच होगी. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. परीक्षा को लेकर BSL की तैयारी को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है. इधर, परीक्षा में पास करने एवं कराने को लेकर बाजार में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गयी है.

BSL प्रबंधन ने नोटिस जारी किया

बोकारो इस्पात संयंत्र में पदोन्नति के तरह-तरह के चर्चे एवं झूठे आश्वासन को देखते हुए BSL प्रबंधन की ओर से शुक्रवार को नोटिस जारी किया गया. इसमें प्रबंधन की ओर से साफ-साफ कहा गया है कि परीक्षा में शामिल होने वाले कर्मचारी पदोन्नति का आश्वासन देने वाले किसी भी व्यक्ति एवं संस्था और संगठन से सतर्क रहें. किसी भी भ्रामक दुष्प्रचार का शिकार न बने. कहा गया कि कर्मचारी से अधिकारी में पदोन्नति एक पूर्व निर्धारित व पारदर्शी प्रक्रिया है.

आधिकारिक सूचना पर ही विश्वास करें

प्रबंधन की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि कर्मचारी से अधिकारी में पदोन्नति के लिए आवेदन सेल के वेबसाइट द्वारा किये जाने का प्रावधान रहता है. यह प्रक्रिया पूर्णत: गोपनीय है. इसमें किसी व्यक्ति, संस्था, संगठन से कोई जानकारी किसी भी चरण में साझा नहीं की जाती है. इसलिए अगर कोई पदोन्नति का आश्वासन देता है और किसी प्रकार की मांग करता है, तो इसकी शिकायत दर्ज कराये. ताकि उचित कार्रवाई की जा सके. आधिकारिक सूचना पर ही विश्वास करें.

Also Read: लंबे समय से आधार कार्ड को नहीं कराया अपटेड, तो हो जाएगी परेशानी, जानें कैसे

बोसा काउंसिल के सदस्यों की हुई बैठक

दूसरी ओर, बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन (बोसा) के काउंसिल सदस्यों की बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में बोसा के महासचिव मंतोष कुमार ने लंबित मुद्दों पर चर्चा की. जूनियर ऑफिसर 2008-10 बैच के मुद्दे का समाधान, मोबाइल भुगतान, पीआरपी, नाईट शिफ्ट एलावेंस, बोसा भवन की मरम्मती, केफेटेरिया, गेट, खेलने के लिए पार्क, चहारदीवारी आदि कार्य अतिशीघ्र कराने का निर्णय लिया गया है. सभी अधिकारियों को वर्ष 2023 के शुरुआत में एक-एक डायरी दिया जायेगा.

200 रुपये प्रति माह का सहयोग राशि मात्र 15 महीनों तक

रिटायर हो चुके एवं होने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित एवं विदाई समारोह का आयोजन किया जायेगा. बोसा के संविधान को सही ढंग से चलाने के लिए बोसा कंट्रीब्यूशन करने के लिए कमेटी बनाया गया. बोसा अध्यक्ष एके सिंह ने कहा कि 200 रुपये प्रति माह का सहयोग राशि मात्र 15 महीनों तक लिया जायेगा. उसके बाद 50 रुपये प्रति माह सहयोग राशि लिया जायेगा. इसका उपयोग बीएसओए बिल्डिंग के नवीनीकरण, गेस्ट हाउस का नवीनीकरण, विदाई समारोह, नये वर्ष में डायरी आदि में खर्च कर किया जायेगा.

पीआरपी भुगतान पर हो रही चर्चा, कुछ दिनों में होगा निर्णय

श्री सिंह ने कहा कि जो भी सहयोग राशि मिलेगी, उसको बहुत ही पारदर्शिता के साथ उपयोग किया जायेगा. जेओ 2008-10 का बैच की समस्या का निराकरण जल्द होने की संभावना है. पीआरपी भुगतान पर भी चर्चा की जा रही है. आने वाले कुछ दिनों में निर्णय ले लिया जायेगा. बोसा अधिकारियों के हक व अधिकार दिलाने के प्रति कटिबद्ध है. अध्यक्षता अध्यक्ष एके सिंह ने की. बोसा कोषाध्यक्ष वीएस नारायण ने खर्च का ब्यौरा दिया. मौके पर रंजीत कुमार, प्राशु चौधरी, फियाज अहमद, आदित्या आदि मौजूद थे.

Also Read: रांची में पूर्व खनन पदाधिकारी के घर IT का छापा, खंगाले कागजात, पहले भी ACB ने जब्त किए थे लाखों रुपये

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version