Bokaro News : चास में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा

Bokaro News : ऑपरेशन सिंदूर की गौरवमयी सफलता पर हुआ आयोजन

By MANOJ KUMAR | May 17, 2025 1:24 AM
an image

Bokaro News : ऑपरेशन सिंदूर की गौरवमयी सफलता पर भाजपा बोकारो जिला की ओर से शुक्रवार को चास धर्मशाला मोड़ से चेकपोस्ट स्थित भारत माता की प्रतिमा स्थल तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यात्रा में बोकारो भाजपा के विभिन्न मंडल से सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. सभी लोग हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय का नारा लगाते हुए चल रहे थे. तिरंगा यात्रा में धनबाद सांसद ढुलू महतो, गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय, बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण, चंदनकियारी के पूर्व विधायक अमर बाउरी मुख्य रूप से शामिल थे.

हमारे वीर जवानों ने अतुलनीय वीरता का किया है प्रदर्शन :

कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारे वीर जवानों ने अतुलनीय वीरता का प्रदर्शन किया गया है. ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए जवानों को नमन करते हैं. मौके पर जिला अध्यक्ष जयदेव राय, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रोहित लाल सिंह, सांसद प्रतिनिधि मुकेश राय, विक्रम महतो, धीरज झा, अमर स्वर्णकार, लक्ष्मण नायक, सुमन दुबे, विकास अग्रवाल, विक्की राय, शिवशंकर राय, कुमार अमित, गिरिजा देवी, डॉ परिंदा सिंह, मंतोष ठाकुर, पंकज सिंह, हरीश सिंह, अरविंद राय, अर्चना सिंह, सुनीता दास, प्रकाश दास, सुजीत चक्रवर्ती, मोहन गोराईं, रंजीत बरनवाल, विनय किशोर , करमचंद गोप, हरिपद गोप, एंजेला सिंह, सपन दत्ता, अर्जुन स्वर्णकार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version