Bokaro Crime News: बोकारो में दो घरों में चोरी, हंगामा करने पर चोर फरार, पुलिस की धीमी कार्रवाई पर सवाल

Bokaro Crime News: बोकारो के आदर्श कोऑपरेटिव कॉलोनी में चोरों ने दो घरों में चोरी का प्रयास किया. लेकिन चोर केवल एक घर से सामान लेकर फरार होने में कामयाब रहे. जबकि एक अन्य घर से हल्ला करने पर चोर सामान छोड़कर भाग निकले.

By Rupali Das | May 20, 2025 10:31 AM
an image

बोकारो, मुकेश: बोकारो में चोरों के आतंक से लोग परेशान है. देर रात जिले के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के आदर्श कोऑपरेटिव कॉलोनी में चोरों ने दो घरों में चोरी करने की कोशिश की. हालांकि, चोर एक घर में चोरी करने में असफल रहे. लेकिन एक घर से सामान लेकर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार, कॉलोनी में सात से आठ की संख्या में आए चोरों ने पहले एक घर में चोरी की. इसके बाद उन्होंने एक अन्य घर को भी अपना शिकार बनाने का प्रयास किया. लेकिन घर वालों के जागने की आवाज सुनकर चोर अपना सामान छोड़कर फरार हो गये. (Bokaro Crime News)

देर से पहुंची पुलिस

घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है. लोग पुलिस प्रशासन पर पेट्रोलिंग नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं. बताया गया कि लोगों ने घटना की जानकारी डायल 100 पर दी. लेकिन उसके बाद भी पुलिस एक से डेढ़ घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची. लोगों के मुताबिक, चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले घर के बाहर स्थित बगान में शराब भी पी है, जहां से बोतल और खिड़की का रॉड काटने वाला कटर बरामद किया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अपराधियों ने चलाये पत्थर

बता दें कि चोरों ने आवास संख्या 66 A का खिड़की काटकर घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद बदमाशों ने 65 A में भी चोरी का असफल प्रयास किया, जहां घर के खिड़की का सभी ग्रिल कटा हुआ पाया गया. इस मामले में 65 A में रहने वाली रंजू देवी ने बताया कि रात के लगभग ढाई बजे घर में कुछ आवाज सुनाई दी. लेकिन जब उठे तो आवाज बंद हो गयी. उसके बाद देर रात करीब तीन बजे बहू उठी, तो फिर आवाज बंद हो गया. इस पर जब उन्होंने लाइट जलाकर देखा. तो 7 से 8 अज्ञात लोग बाहर लॉन में बैठे हुए थे. इन्होंने जब दरवाजा खोलने का प्रयास किया, तो बाहर से चोरों ने पत्थर चला दिया. शोर मचाने के बाद सभी चोर मौके से फरार हो गये.

वहीं, 66 A के मालिक राम जी सिंह ने बताया कि जब पड़ोस में हल्ला हो रहा था, तो उठा तो देखा घर का दरवाजा बंद है और खिड़की से ग्रिल भी गायब था. फिर, पुलिस आने के बाद जब बाहर से दरवाजा खोला गया, तो घर में अलमीरा में रखें सामान गायब मिले.

इसे भी पढ़ें

TAC Meeting: 21 मई को होने वाली टीएसी बैठक का भाजपा ने किया बहिष्कार, आदिवासी हितों पर उठाये सवाल

Murder in Palamu: शादी के कुछ ही महीनों बाद महिला की गोली मारकर हत्या, पति फरार, जांच में जुटी पुलिस

राज्यपाल और मुख्यमंत्री करेंगे बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा का अनावरण, धनबाद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version