10 लाख के इनामी नक्सली साहेब राम मांझी का शव ले गये परिजन, 6 शवों को अब भी अपनों का इंतजार

Bokaro Encounter News: बोकारो के लुगु बुरू पहाड़ की तलहटी में मंगलवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये 10 लाख रुपए के इनामी नक्सली सारेब राम मांझी का शव उसके परिजन बुधवार को ले गये. साहेबराम के भाई माउराम मांझी उसका शव लेने आये थे. उधर, 6 नक्सलियों के शवों को अब भी अपनों का इंतजार है. ये शव मोर्चरी में पड़े हैं.

By Mithilesh Jha | April 23, 2025 6:09 PM
an image

Bokaro Encounter News| बोकारो, रंजीत कुमार : बोकारो जिले के ललपनिया थाना क्षेत्र के लुगु पहाड़ी में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में मारे गये 10 लाख रुपए के इनामी नक्सली साहेबराम मांझी (पिता पांडु मांझी, गिरिडीह जिला के पीरटांड थाना स्थित करंदो गांव निवासी) का शव बुधवार को उसके भाई माउराम मांझी ले गये. पढ़े-लिखे नहीं होने के कारण माउराम मांझी ने सभी जगह पर अंगूठा लगाया. उसके साथ आये परिवार के अन्य सदस्यों ने शव लेने की कागजी कार्रवाई पूरी की. एहतियात के तौर पर साहेब राम मांझी के शव का डीएनए भाई माउराम मांझी के डीएनए से मैच कराया गया.

गिरिडीह जिले के करंदो गांव से आये थे साहेब राम के परिजन

एसपी मनोज स्वर्गियारी के निर्देश के बाद स्थानीय पुलिस ने सभी औपचारिकताएं पूरी की. इसके बाद भाई परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपराह्न साढ़े तीन बजे चास अनुमंडल स्थित मोर्चरी हाउस पहुंचे. सभी दस्तावेजों के सत्यापन के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. परिजन गिरिडीह जिले के करंदो गांव से आये थे. परिजनों ने मीडिया से कोई बात नहीं की.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6 नक्सलियों के शवों को अब भी है अपनों का इंतजार

फिलहाल बोकारो जेनरल अस्पताल और चास अनुमंडल अस्पताल में 6 मृत नक्सलियों के शव रखे हैं. परिजनों का इंतजार किया जा रहा है कि वे आकर इनके शव ले जायें. मोर्चरी में एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग मांझी उर्फ विवेक उर्फ फुचना उर्फ नागो मांझी उर्फ करण दा उर्फ लेतरा (पिता स्व चरकु मुर्मू, धनबाद जिला के टुंडी थाना स्थित दलुबुढा गांव), एसजेडसीएम का सक्रिय माओवादी गंगा राम उर्फ पवन लंगरा (पिता सीताराम मांझी, गिरिडीह जिला के खुखरा थाना स्थित खुखरा गांव), एसजेडसीएम का सक्रिय माओवादी तालो दी (नक्सली बिनोद की बहन, पिता का नाम सोनाराम हांसदा, गिरिडीह जिला के निमियाघाट थाना स्थित बंदखारो गांव), एसजेडसीएम का सक्रिय माओवादी महेश (बरियारपुर निवासी), एसजेडसीएम का सक्रिय माओवादी महेश मांझी उर्फ मोटा उर्फ डोरा (गिरिडीह जिला के पीरटांड थाना स्थित गारंडो गांव), एसजेडसीएम का सक्रिय माओवादी रंजू मांझी उर्फ संथाली (पति पवन मांझी, गिरिडीह जिला के डुमरी थाना स्थित मंझलाडीह) का शव पोस्टमार्टम के बाद मोर्चरी में रखा है.

इसे भी पढ़ें

नक्सलियों की यूनिवर्सिटी का मजबूत स्तंभ था प्रयाग मांझी, सारंडा तक था असर

प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के बाद प्रयाग मांझी ने पारसनाथ में संभाली थी नक्सलवाद की कमान

झारखंड : अब तक 806 नक्सली ढेर, 551 पुलिसकर्मी शहीद, 7 जिलों के 18 थाना क्षेत्रों में नक्सलियों का प्रभाव

ऐसे झारखंड-बिहार का खूंखार नक्सली बन गया अरविंद यादव, दर्ज हैं 85 केस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version