बोकारो, बालीडीह थाना क्षेत्र में बाइक से घूम कर हेरोइन बेच रहे सलीम अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सलीम गौस नगर मखदुमपुर का रहनेवाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बाइक से गौस नगर, राजेंद्र नगर, आर्या बिहार, मखदुमपुर, हैसाबातु, सिवनडीह आदि क्षेत्र में घूम-घूम कर युवकों को हेरोइन बेचता था. उसके पास से 13 पुड़िया हेरोइन (वजन करीब चार ग्राम), एक मोबाइल, एक बाइक, हेरोइन बिक्री के 3100 रुपये बरामद किये गये हैं. सलीम एक पुड़िया की कीमत करीब 350 रुपये वसूलता था.
संबंधित खबर
और खबरें