बोकारो, बालीडीह थाना क्षेत्र के बियाडा औद्योगिक क्षेत्र स्थित शिव प्रिया इस्पात उद्योग में रविवार की सुबह ब्लास्ट फर्नेस के विस्फोट में गंभीर रूप से झुलसे मजदूर अखिल कुमार (26 वर्ष) की मौत रविवार की देर रात बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में इलाज के दौरान हो गयी. जबकि लखन टुडू (25 वर्ष) अभी भी बीजीएच के आइसीयू में इलाजरत है. शव का पोस्टमार्टम करा कर बालीडीह पुलिस ने ने परिजनों को सौंप दिया है. इधर, मामले की जांच एसडीओ चास प्रांजल ढांडा ने शुरू कर दिया है. डीसी अजय नाथ झा ने एसडीओ से मामले की जांच कर 72 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है.
डीसी ने दिया था निर्देश
रविवार की सुबह शिव प्रिया फैक्ट्री के ब्लास्ट फर्नेस में तेज आवाज के साथ अचानक लीकेज होने लगा. काम कर रहे लखन व अखिल गंभीर रूप से झुलस गये. लखन खुंटरी का रहनेवाला था, जबकि अखिल बंगा पेटरवार निवासी है. फैक्ट्री मालिक अजय गुप्ता दोनों को इलाज के लिए बीजीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया. दोनों को आइसीयू में रखा गया था. रविवार की शाम डीसी अजय नाथ झा बीजीएच पहुंचे. बीजीएच डीएमएस डॉ विभूति व डॉ अनिंदो मंडल से जानकारी ली. शिवप्रिया इस्पात उद्योग प्रबंधन को श्रमिकों के स्वस्थ होने तक मानदेय प्रतिमाह परिवार को भुगतान करने का निर्देश दिया.
मृत श्रमिक के परिजनों को मिला मुआवजा
बोकारो, श्रमिक अखिल कुमार (पिता अजीत कुमार कश्यप, पेटरवार के बंगा निवासी) की इलाज के दौरान रविवार की देर रात बीजीएच में मौत हो गयी. जिला प्रशासन के पहल पर श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार व थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह की देखरेख में मृत श्रमिक के परिजनों को वर्कमैन कंपनसेशन एक्ट 1923 के तहत 15 लाख मुआवजा राशि व 50 हजार अंतिम संस्कार के लिए तात्कालिक सहायता राशि दी गयी. इधर, डीसी अजय नाथ झा ने दुर्घटना पर गहरा शोक जताया है. दिवंगत श्रमिक के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है