Bokaro News: कर्रीखुर्द में सड़क पर चलती बाइक जलकर राख, चालक झुलसा, ऐसे बची जान

Burning Bike in Karrikhurd Bokaro: स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़की चिदरी पंचायत के चिलगो ग्राम निवासी हरदेव महतो (35) बुधवार को लगभग 3:30 बजे दिन बोकारो थर्मल से अपने घर कर्रीखुर्द होकर चिलगो जा रहा था. इसी बीच, अचानक बाइक में आग लग गयी. बाइक चालक के कपड़े में आग लग गयी और उससे लपटें उठने लगीं. हरदेव महतो बाइक छोड़कर गिर पड़ा.

By Mithilesh Jha | June 11, 2025 8:37 PM
an image


Burning Bike| ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर : बोकारो जिले में सड़क पर चलती बाइक बुधवार को जलकर राख हो गयी. बाइक चालक इसमें झुलस गया. बड़ी मुश्किल से उसकी जान बची. घटना जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचट्टी थाना क्षेत्र की कर्रीखुर्द पंचायत के बासोवार और कर्री जंगल के बीच में हुई. चलती बाइक में अचानक आग लगने से मोटरसाइकिल जलकर राख हो गयी. आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से बाइक चालक की जान बची.

बाइक चालक के कपड़े में भी लग गयी आग

स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़की चिदरी पंचायत के चिलगो ग्राम निवासी हरदेव महतो (35) बुधवार को लगभग 3:30 बजे दिन बोकारो थर्मल से अपने घर कर्रीखुर्द होकर चिलगो जा रहा था. इसी बीच, अचानक बाइक में आग लग गयी. बाइक चालक के कपड़े में आग लग गयी और उससे लपटें उठने लगीं.

आसपास के लोगों ने हरदेव महतो को बचाया

हरदेव महतो बाइक छोड़कर गिर पड़ा. आसपास के लोगों ने दौड़कर हरदेव महतो को जलने से बचाया. इसमें उसका पैर झुलस गया. ग्रामीणों ने बाइक में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि उसे बुझाना मुश्किल हो गया था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चालक ने कहा- आग कैसे लगी, नहीं मालूम

पेट्रोल टंकी में भी आग लग गयी थी, जिसकी वजह से लोग वाहन के आसपास नहीं जा पा रहे थे. बाइक काफी देर तक धू-धूकर जलता रहा. बाइक चालक ने बताया कि आग कैसे लगी, किसी को समझ नहीं आया. उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व बोकारो थर्मल में बाइक की मरम्मती करवायी थी. स्थानीय चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद चालक को घर जाने के लिए कहा दिया.

इसे भी पढ़ें

Kal Ka Mausam: 12 जून को झारखंड के 20 जिलों में आंधी के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट

झारखंड के सभी मतदान केंद्रों एवं उनके क्षेत्र की होगी जियो फेंसिंग, होंगे कई फायदे

Hazaribagh News: चरही के चिंतपूर्णी स्टील फैक्ट्री की भट्ठी में ब्लास्ट से मची अफरा-तफरी

झारखंड को 3063 करोड़ की कोडरमा-बरकाकाना मल्टीट्रैकिंग प्रोजेक्ट की सौगात, देश को होंगे इतने फायदे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version