बाइक चालक के कपड़े में भी लग गयी आग
स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़की चिदरी पंचायत के चिलगो ग्राम निवासी हरदेव महतो (35) बुधवार को लगभग 3:30 बजे दिन बोकारो थर्मल से अपने घर कर्रीखुर्द होकर चिलगो जा रहा था. इसी बीच, अचानक बाइक में आग लग गयी. बाइक चालक के कपड़े में आग लग गयी और उससे लपटें उठने लगीं.
आसपास के लोगों ने हरदेव महतो को बचाया
हरदेव महतो बाइक छोड़कर गिर पड़ा. आसपास के लोगों ने दौड़कर हरदेव महतो को जलने से बचाया. इसमें उसका पैर झुलस गया. ग्रामीणों ने बाइक में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि उसे बुझाना मुश्किल हो गया था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चालक ने कहा- आग कैसे लगी, नहीं मालूम
पेट्रोल टंकी में भी आग लग गयी थी, जिसकी वजह से लोग वाहन के आसपास नहीं जा पा रहे थे. बाइक काफी देर तक धू-धूकर जलता रहा. बाइक चालक ने बताया कि आग कैसे लगी, किसी को समझ नहीं आया. उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व बोकारो थर्मल में बाइक की मरम्मती करवायी थी. स्थानीय चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद चालक को घर जाने के लिए कहा दिया.
इसे भी पढ़ें
Kal Ka Mausam: 12 जून को झारखंड के 20 जिलों में आंधी के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट
झारखंड के सभी मतदान केंद्रों एवं उनके क्षेत्र की होगी जियो फेंसिंग, होंगे कई फायदे
Hazaribagh News: चरही के चिंतपूर्णी स्टील फैक्ट्री की भट्ठी में ब्लास्ट से मची अफरा-तफरी
झारखंड को 3063 करोड़ की कोडरमा-बरकाकाना मल्टीट्रैकिंग प्रोजेक्ट की सौगात, देश को होंगे इतने फायदे