Maiya Samman Yojana: बोकारो में मंईयां योजना के पैसे के लिए सड़क पर उतरीं महिलाएं, जमकर किया हंगामा, देखें Video
Maiya Samman Yojana: बोकारो की फुसरो नगर परिषद और बेरमो प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना के लाभ से बड़ी संख्या में महिलाएं वंचित हैं. वे आक्रोशित होकर सोमवार को सड़क पर उतर गयीं. सीओ से मंगलवार को बातचीत के आश्वासन पर वे शांत हुईं.
By Guru Swarup Mishra | March 24, 2025 4:58 PM
Maiya Samman Yojana: फुसरो (बोकारो), राकेश वर्मा-फुसरो नगर परिषद और बेरमो प्रखंड क्षेत्र की हजारों लाभुकों को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की तीन किस्तों के 7500 रुपए अब तक उनके खाते में नहीं आए हैं. सोमवार को आक्रोशित महिलाएं सड़क पर उतर गयीं. उन्होंने बेरमो थाने के समीप विरोध प्रदर्शन किया. सड़क पर उतरने से फुसरो-जैनामोड़ मुख्य सड़क लगभग एक घंटा जाम रही. मंईयां सम्मान योजना के पैसे नहीं मिलने से महिला लाभुक नाराज हैं. वे ब्लॉक और बैंक का चक्कर काट-काट कर परेशान हो गयी हैं. आखिरकार उनके सब्र का बांध टूट गया और वे सड़क पर उतर गयीं.
थाना प्रभारी ने सीओ से करायी बात, तब शांत हुईं महिलाएं
बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह सड़क जाम कर रही महिलाओं के पास पहुंचे और उनसे सड़क जाम नहीं करने का आग्रह किया. इसके बाद थाना प्रभारी लाभुकों को लेकर बेरमो अंचल कार्यालय गए और काफी समझाने का प्रयास किया. इस बीच काफी हो हंगामा हुआ. इसके बाद थाना प्रभारी ने महिलाओं को बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह से फोन पर बात करायी. सीओ ने आश्वासन दिया कि वह अभी बाहर हैं. मंगलवार को सुबह 11 बजे वह महिलाओं से बातचीत करेंगे और समस्या का समाधान करेंगे. इसके बाद आक्रोशित महिलाएं शांत हुईं.
शिविर से भी नहीं मिला समाधान
फुसरो नगर परिषद की ओर से कौशल विकास केंद्र में मंईयां सम्मान योजना में आ रही परेशानियों के समाधान को लेकर शिविर लगाया गया था. इस शिविर में सैकड़ों महिलाएं पहुंची थीं, लेकिन योजना के लाभ से वंचित महिला लाभुकों को उचित जानकारी नहीं मिल पायी. तब महिलाएं आक्रोशित होकर सड़क पर उतर गयी थीं.
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .