Bokaro News : पायलट बने फुसरो के ऋषिराज

Bokaro News : फुसरो के शास्त्री नगर निवासी ऋषिराज सिंह राठौर ने रेड फ्लाइंग एकेडमी से पढ़ाई कर पायलट बन कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 11, 2025 11:39 PM
feature

फुसरो नगर. फुसरो के शास्त्री नगर निवासी वाणिज्य कर अधिवक्ता मनोज सिंह के पुत्र ऋषिराज सिंह राठौर ने रेड फ्लाइंग एकेडमी से पढ़ाई कर पायलट बन कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है. उन्होंने 200 घंटे हवाई उड़ान की ट्रेनिंग पूर की है. फुसरो स्थित आवास लौटने पर शुक्रवार को क्षेत्र के कई प्रमुख लोगों ने उन्हें बधाई दी. समाजसेवी सह अखिल भारतीय अग्रवाल कल्याण महासभा के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने उनके आवास जाकर अंगवस्त्र देकर तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया. न्यू एनडीपीएस सचिव महारूद्र नारायण सिंह, कृष्ण कुमार, विनोद चौरसिया, सुधीर कृष्ण, मनोज शर्मा, अमन कुमार, विजय कुमार, संजू बाबा, भोला शर्मा, शंकर राम, सुरेंद्र गोयल आदि ने भी बधाई दी. ऋषिराज ने बताया कि बचपन में जब एनडीपीएस स्कूल फुसरो में पढ़ते थे, उस समय से ही हवाई जहाज उड़ाने का सपना देखते थे. पहली बार वर्ष 2014 में रायपुर से मुंबई का हवाई सफर किया तो उस दिन पूर्ण निश्चय कर लिया कि पायलट ही बनना है. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता मनोज सिंह तथा मां स्व पूजा सिंह को दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version