Sahara India Refund News: सहारा इंडिया में जमा पैसा वापस दिलाने की मांग, निकाला जुलूस, देखें VIDEO

Sahara India Refund: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में कई संगठनों और पेट काटकर भविष्य के लिए सहारा इंडिया में पैसा जमा करनेवाले निवेशकों ने प्रदर्शन किया.

By Mithilesh Jha | September 25, 2024 4:04 PM
an image

Sahara India Refund News| पेटरवार (बोकारो), नागेश्वर : सहारा इंडिया में निवेश करने वालों का पैसा वापस दिलाने की मांग पर झारखंड में आंदोलन तेज हो गया है. बोकारो जिला के पेटरवार के गांवों के सैकड़ों निवेशकों ने जुलूस निकाला और अपना पैसा वापस दिलाने की मांग सरकार और प्रशासन से की.

सहारा इंडिया से पैसा वापसी की मांग कर रहे थे महिला-पुरुष

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में कई संगठनों और पेट काटकर भविष्य के लिए सहारा इंडिया में पैसा जमा करने वाले निवेशकों ने बड़ा प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने लंबा जुलूस निकाला और बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचे. जुलूस में शामिल सैकड़ों महिला-पुरुषों ने ‘हमारा पैसा वापस करो, हमारा पैसा वापस करो’ के नारे लगाए. जुलूस पेटरवार प्रखंड मुख्यालय पहुंचा. यहां भाकपा के नेताओं के साथ-साथ जुलूस में शामिल अन्य संगठनों के नेताओं ने भी भीड़ को संबोधित किया.

भाकपा-राजद जन अभियान की अगुवाई में निकला जुलूस

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भाकपा-राजद जन अभियान के संयोजक सह झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महम्मूद, भाकपा के वरीय नेता पंचानन महतो, आफताब आलम, जन अभियान के सह-संयोजक अरुण यादव व अन्य ने कहा कि प्रशासन गरीबों का पैसा वापस दिलाने की पहल करे. वह जांच करके निवेशकों की पूरी लिस्ट बनाए और उसे सरकार को भेजे, क्योंकि ये गरीब लोग कोर्ट-कचहरी नहीं जा सकते. सरकार इनकी मदद करे.

सरकार और प्रशासन से की पैसा वापस दिलाने की मांग

प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ संतोष कुमार महतो को इन नेताओं ने ज्ञापन भी सौंपा. नेताओं ने कहा कि जिस तरह आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चल रहा है, उसी तरह पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर प्रशासनि पदाधिकारी निवेशकों के कागजात की जांच करें और उनका पैसा उन्हें वापस दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट भेजें.

Also Read

Sahara India Refund: ऐसे निकलेगा सहारा इंडिया में जमा पैसा, जान लें काम की बात

Sahara India Refund: सहारा इंडिया में जमा पैसा ऐसे मिलेगा वापस, जानें आसान प्रोसेस यहां

Jharkhand Trending Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version