Bokaro News : सीजीएम से लेकर सहायक मैनेजर की भरमार, फिर भी सिविल मेंटनेंस के लिए रहनुमा का इंतजार

Bokaro News : बीएसएल के नगर सेवा विभाग के लिए आवास कब्जा हटाना व मरम्मत बनी चुनौती

By MANOJ KUMAR | June 12, 2025 1:04 AM
an image

Bokaro News : सुनील तिवारी, बोकारो.

बोकारो स्टील प्लांट के नगर सेवा विभाग के सिविल अनुरक्षण अनुभाग के पास लगभग 37,386 विभिन्न प्रकार के आवास के अनुरक्षण की जिम्मेदारी है. आवास के अनुरक्षण के अतिरिक्त सड़क व बरसाती नालियों के अनुरक्षण की भी जिम्मेदारी इसी अनुभाग के पास है. बोकारो स्टील प्लांट के नगर सेवा विभाग के कुल बजट का लगभग 65% हिस्सा सिविल अनुरक्षण विभाग के हिस्से आता है. प्रत्येक वर्ष आवास अनुरक्षण से जुड़े लगभग 2000 से अधिक शिकायत ऑनलाइन दर्ज भी होता है.

अनुरक्षण से जुड़े दर्ज शिकायत :

कार्मिकों को तय राशि का भुगतान टैक्स फ्री के रूप में किया जाये :

बोकारो अनधिशासी कर्मचारी संघ-बीएकेएस बोकारो यूनियन ने कहा है : नीचे ग्रेड के कर्मचारियों को दो ई टाईप आवास आवंटित किए जाय ताकि अनुरक्षण, अवैध अतिक्रमण, बिजली की चोरी, अवैध निर्माण आदि में राहत मिले. नव आवंटित आवास को ठेकेदारों से अनुरक्षण कराने की जगह कार्मिकों को तय राशि का भुगतान टैक्स फ्री के रूप में किया जाये. जर्जर पानी टंकी की जगह पीवीसी पानी टंकी लगवाया जाये. सिविल अनुरक्षण के वार्षिक राशि को संशोधित किया जाये, ताकि काम में बाधा उत्पन्न न हो.

दर्ज शिकायतों को निपटान के लिए बने एक टाइमलाइन :

सिविल अनुरक्षण को लेकर नहीं होती ईमानदार कोशिश

सिविल अनुरक्षण से जुड़े कई समस्याओं का आसान हल है. लेकिन, ईमानदार कोशिश नहीं होती है. बी.टेक पास अभियंता नगर सेवा में हैं, जबकि सिविल वाले डिप्लोमा डिग्री धारक प्लांट में कार्यरत हैं. अति ज्ञानी समुदाय अपने अहम के आगे शहर को नरक व जर्जर बनाने पर तुला है. ठेकेदारों द्वारा अनुरक्षण में गुणवत्ता युक्त कार्य न किया जाना भी एक प्रमुख कारण है. वर्तमान में सिविल विभागाध्यक्ष, जिनके नेतृत्व में कार्य ने गति पकड़ी ही थी, उनका स्थानांतरण कर दिया गया है. – हरिओम, अध्यक्ष – बीएकेएस बोकारो

बीएसएल : विभिन्न प्रकार के आवास की संख्या

ए टाईप – 26

डी टाईप – 7664ई टाईप – 24430

नगर सेवा में पदस्थापित अधिकारी

वरीय प्रबंधक प्रभारी – 03महाप्रबंधक – 08

वरीय प्रबंधक – 05प्रबंधक – 10

नियमित कर्मचारी लगभग : 50ठेका कर्मी भी ऑफिस कार्य में लगे हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version