रामगढ़ (अजय/रंजीत). गिद्दी सी लोकल सेल में अवैध वसूली को लेकर रांची सीबीआइ की टीम ने मंगलवार सुबह में एक साथ गिद्दी सी के तत्कालीन अधिकारी, सीसीएलकर्मी, सुरक्षाकर्मी, कोयला लिफ्टर सहित आठ लोगों के ठिकानों पर छापामारी की. सीबीआइ की टीम ने घंटों जांच-पड़ताल और लोगों से पूछताछ की. इस दौरान उनके मोबाइल, लैपटॉप, दस्तावेज, पासबुक जब्त कर लिये गये. सीबीआइ ने 20 जून को गिद्दी सी परियोजना के तत्कालीन अधिकारी अनिल कुमार, सीसीएलकर्मी दीपक कुमार, सुरक्षाकर्मी नरेश कुमार सहित आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. इससे पहले सीबीआइ ने 26 फरवरी को गिद्दी सी परियोजना में औचक निरीक्षण किया था. उस दौरान कई अधिकारियों, कर्मियों व कोयला लिफ्टरों से पूछताछ की थी. सीबीआइ टीम को कुछ साक्ष्य मिले थे. इसके आधार पर सीबीआइ आगे की कार्रवाई कर रही है. सीबीआइ की टीम ने अधिकारी अनिल कुमार, सयाल पोड़ा में नरेश कुमार, अरगड्डा में दीपक कुमार, डोकाबेड़ा में मो इसराइल अंसारी, होसिर में मो तबारक अंसारी, डाड़ी में अरुण लाल, अजय दास के घर में सुबह नौ बजे के आस-पास एक साथ छापामारी की. सीबीआइ ने गिद्दी सी पीओ से भी लंबी पूछताछ की. सयाल पोड़ा से सुरक्षाकर्मी नरेश कुमार व अरगड्डा से दीपक कुमार को लेकर सीबीआइ की टीम गिद्दी सी परियोजना कार्यालय भी पहुंची. सीबीआइ की टीम ने बताया कि साक्ष्य के आधार पर अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जायेगा. कोल इंडिया प्रबंधन ने सीबीआइ के औचक निरीक्षण के बाद गिद्दी सी के अधिकारी अनिल कुमार का तबादला यहां से बीसीसीएल कर दिया है. सीबीआइ की कार्रवाई से एक बार फिर अरगड्डा क्षेत्र में हड़कंप है. समाचार लिखे जाने तक सीबीआइ की जांच -पड़ताल चल रही थी. छापामारी का नेतृत्व सीबीआइ के अधिकारी कुलदीप कुमार, तापेश पचौरी, संजय कुमार आदि कर रहे थे. 11 वाहनों में टीम के लगभग 60 सदस्य शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें