चक्रधरपुर.विगत विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी कार्य करने को लेकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय मेलगांडी समेत अन्य को छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है. इसकी जानकारी भाजपा के जिला मंत्री प्रताप कटियार महतो ने दी. चक्रधरपुर के पुरानी रांची रोड स्थित मोदी कार्यालय परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रताप ने कहा कि वर्तमान में भाजपा का संगठन महापर्व चल रहा है. इसके साथ ही संगठनात्मक संरचना को लेकर भी काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कई कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी छोड़ने, पार्टी विरोधी कार्य करने व पार्टी से त्याग पत्र देने वालों की भाजपा में छह वर्षों तक वापसी नहीं होगी. पार्टी विरोधी कार्य करने वालों को छह वर्षों तक पार्टी से निष्कासित किया गया है. ऐसे लोगों को सक्रिय सदस्यता नहीं मिलेगी. पार्टी विरोधी कार्य करने वालों के प्रमाण मिलने पर सक्रिय सदस्यता से रोका जायेगा. भाजपा नीति सिद्धांत, विचार व संविधान से चलती है.
संबंधित खबर
और खबरें