लोहरदगा. अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा चुनाव संचालन समिति के पर्यवेक्षक निश्चय वर्मा ने बताया कि आगामी दो मार्च 2025 को होने वाले महासभा के आम चुनाव में जिला समिति का गठन बैलेट पेपर में वोटिंग के माध्यम से होना है. जिसके नामांकन के अंतिम दिन 15 फरवरी को छह नामांकन पत्र कार्यालय से क्रय किये गये. जिसमें अध्यक्ष पद हेतु 2 महासचिव पद हेतु 2 एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु 2 पत्र खरीदा गया. सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. जिसमें अध्यक्ष पद हेतु राजेंद्र राम वर्मा एवं विकास वर्मा, महासचिव पद हेतु प्रदीप नारायण सिंह एवं अभिषेक कुमार वर्मा उर्फ गुंजन, कोषाध्यक्ष पद हेतु श्याम सुंदर वर्मा एवं अमित कुमार वर्मा शामिल हैं. इन सभी पद के लिए नामांकित उम्मीदवारों के दस्तावेजों की इस स्क्रूटनी 16 फरवरी 2025 को किया जायेगा. इसके उपरांत सभी उम्मीदवारों को उनका चुनाव चिन्ह दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें