सोनारायठाढ़ी. थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर-सोनारायठाढ़ी मुख्य पथ पर असुरबंधा मोड़ के पास अचानक कुत्ता सामने आने से अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिर गया. बाइक दुर्घटना में महिला घायल हो गयी. दरअसल, बड़जोरा गांव निवासी मुकेश राय अपनी पत्नी व एक साल की बच्ची को लेकर बाइक से बाजार आ रहे थे. इसी दौरान असुरबंधा मोड़ पर बाइक के सामने अचानक कुत्ता आने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिसमें महिला सड़क पर गिर गयी, जिसके कारण महिला के पैर व मुकेश के हाथ में चोट लगी. राहगीर प्रमुख प्रतिनिधि ललित यादव व रामदेव मंडल ने दोनों को एक निजी अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया. बच्ची को किसी तरह की कोई चोट नहीं लगी है. इसको लेकर प्रमुख प्रतिनिधि ने युवक को सतर्क होकर व हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की सलाह दी.
संबंधित खबर
और खबरें