Chhath Puja Special Train: छठ पूजा में झारखंड-बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की दी सौगात
Chhath Puja Special Train : छठ पूजा में भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पश्चिम बंगाल से बिहार और झारखंड जाने के लिए स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है. वहीं दिवाली और महापर्व छठ के लिए हावड़ा और जम्मूतवी के बीच स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.
By Kunal Kishore | October 27, 2024 11:15 AM
Chhath Puja Special Train : पूर्व रेलवे की ओर दीपावली और छठ पर्व को लेकर कई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसमें छठ पर्व के लिए आसनसोल और कटिहार के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी. छठ पूजा के दौरान आसनसोल और नौवतनवां के बीच ट्रेन चलेगी. जबकि दिवाली और छठ पर्व के दौरान हावड़ा और जम्मूतवी के बीच स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, ताकि दिपावली और छठ पर्व में यात्री अपने घर पहुंच सके.
बंगाल से बिहार के चलेगी ट्रेन, देखें पूरा टाइम टेबल
गाड़ी संख्या 03501 आसनसोल-कटिहार स्पेशल ट्रेन 03 नवंबर को 14:30 बजे आसनसोल से खुलेगी और अगले दिन 01:30 बजे कटिहार पहुंचेगी तथा 03502 कटिहार-आसनसोल स्पेशल ट्रेन 04 नंबर को 04:15 बजे कटिहार से खुलेगी और उसी दिन 14:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी. यह ट्रेन अपने मार्ग में चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह आदि स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेंगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित कोच की सुविधा रहेंगी.
बंगाल से उत्तर प्रदेश के लिए ट्रेन
गाड़ी संख्या 03507 आसनसोल- नौवतनवां स्पेशल ट्रेन 02 नंबर को 16:05 बजे आसनसोल से रवाना होगी और अगले दिन 07:35 बजे नौवतनवां पहुंचेगी और 03508 नौवतनवां -आसनसोल स्पेशल ट्रेन 03 नंबर को 08:40 बजे नौवतनवां से रवाना होगी और अगले दिन 01:25 बजे आसनसोल पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह आदि स्टेशनों पर रुकेंगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे.
जम्मू से हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 04608 जम्मू तवी-हावड़ा स्पेशल 30 अक्टूबर व 04 नंबर को जम्मूतवी से 20:20 बजे रवाना होगी और यात्रा के तीसरे दिन 13:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी और 04607 हावड़ा-जम्मूतवी स्पेशल 02 और 07 नंबर को हावड़ा से 00:10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 15:20 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित कोच की सुविधाएं होंगी. तीनों ट्रेनों की जल्द ही बुकिंग कर तारीख की सूचना दी जायेगी.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .