पालोजोरी : धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

पालोजोरी में धूमधाम के साथ भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी की रथ यात्रा निकाली

By UDAY KANT SINGH | June 27, 2025 11:00 PM
an image

पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को धूमधाम के साथ भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी की रथ यात्रा निकाली गयी. पालोजोरी बाजार के दो जगहों ब्लॉक रोड व सारठ रोड से आकर्षक रथ निकाली गयी. काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस रथ यात्रा में हिस्सा लिया. भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलराम के साथ रथ में सवार होकर पालोजोरी बाजार का भ्रमण किया और भक्तों को अपना दर्शन दिया. इस दौरान रंग दल के कलाकार आकर्षक वेष-भूषा व देव-देवी की रूप धारण कर लोगों को आशीष दिया. पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने खिंचा रथ-भगवान जगन्नाथ स्वामी का रथ यात्रा में सारठ के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह भी शामिल हुए और भगवान श्री जगन्नाथ, देवी सुभद्रा व बलभद्र के समक्ष मत्था टेकर कर आशीर्वाद लिया. इसके उपरांत उन्होंने भगवान श्री जगन्नाथ के रथ को खींचा. रथ के संचालन में अक्षय दास व सनात दास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. रथ यात्रा में पश्चिम बंगाल के रंग दल के कालाकारों ने अपनी नृत्य व गायन से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने खींचा रथ कलाकारों ने प्रस्तुत किया आकर्षक झांकी नृत्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version