
मुख्य बातें
Madhupur By Election 2021 LIVE : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मधुपुर विधानसभा उपचुनाव संपन्न हो गया. प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में लॉक हो गयी. 2 मई को वोटों की गिनती होगी. आज उपचुनाव में हर वर्ग के वोटरों में उत्साह दिखा. मधुपुर शहरी क्षेत्र के एक बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी कोरोना पाॅजिटिव पाये गये. इसके बाद बूथ को सैनिटाइज करने के बाद दोबारा वोटिंग शुरू हुई. सुरक्षा के कड़े प्रबंध के बीच सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई थी और शाम छह बजे तक मतदान हुआ.