महाशिवरात्रि पर सज-धजकर तैयार बाबानगरी, देवघर में चारों ओर गूंज रहा नम: शिवाय ऊं नम: शिवाय

महाशिवरात्रि पर शुक्रवार (8 मार्च 2024) को बाबा बैद्यनाथ दूल्हा बनेंगे और माता पार्वती संग विवाह रचायेंगे. इसक लिए बाबानगरी सज-धजकर तैयार है. बाबानगरी में नम: शिवाय गूंज रहा है.

By Mithilesh Jha | March 9, 2024 6:23 AM
an image

महाशिवरात्रि पर शुक्रवार (8 मार्च 2024) को बाबा बैद्यनाथ दूल्हा बनेंगे और माता पार्वती संग विवाह रचायेंगे. इसके लिए बाबानगरी देवघर सज-धजकर तैयार है. बाबानगरी में चारों ओर नम: शिवाय ऊं नम: शिवाय की गूंज है.

अयोध्या की तर्ज पर लाइट से राम मंदिर बनाया गया है. चारों ओर नम: शिवाय की गूंज है. बाबा मंदिर में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है.

शाम छह बजे केकेएन स्टेडियम से भव्य शिव बारात निकलेगी. इसका मुख्य आकर्षण तंबकासुर होगा, जो नशामुक्ति का संदेश देगा. रात में बैद्यनाथधाम मंदिर में बाबा की विशेष चतुष्प्रहर पूजा का आयोजन किया जायेगा.

बाबा भोलेनाथ इस विशेष पूजा में दूल्हा बनेंगे तथा विग्रह पर सिंदूर अर्पित किया जायेगा. इसे पहले गुरुवार को भीतरखंड कार्यालय स्थित राधाकृष्ण मंदिर के बरामदे पर बाबा मंदिर, मां पार्वती मंदिर सहित अन्य मंदिरों से खोले गये पंचशूलों की पूजा की गई.

पूजा के दौरान खास प्रकार के जल व पूजन सामग्री अर्पित करने के बाद भारी मात्रा में फूल, माला व भोग अर्पित किये गये. उपचारक ने एक-एक कर सभी पंचशूलों में कागज में लिखित मंत्र को कपड़े के साथ बंधवाया.

शुक्रवार को हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज रहा है. देश के अलग-अलग हिस्से से श्रद्धालु मनोकामना लिंग के दर्शन के लिए बाबाधाम पहुंचे हैं.

महाशिवरात्रि के मौके पर गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे के नेतृत्व में शाम छह बजे केकेएन स्टेडियम से शिव बारात निकलेगी. बारात में भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी, दिनेश लाल निरहुआ, पवन सिंह और अम्रपाली दुबे भी शामिल होंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version