Patna-Howrah Vande Bharat Express: पटना-हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा मंगलवार से प्रारंभ हो गयी. यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. पहले दिन ही ट्रेन के एग्जीक्यूटिव क्लास के सभी टिकट बुक हो गये थे. वहीं इकोनॉमिक क्लास में आधे से अधिक सीट पर यात्री सवार थे. पहले दिन जसीडीह स्टेशन पर हावड़ा की ओर जाने के लिए 65 यात्री सवार हुए, जबकि पटना की ओर जाने वाली ट्रेन में जसीडीह से 38 यात्रियों ने यात्रा की. इस ट्रेन के जसीडीह स्टेशन पहुंचते ही यात्रियों में काफी उत्साह देखा गया. ट्रेन को देखने के लिए यात्री व लोगों की स्टेशन पहुंचे थे. ट्रेन में सवार लोग सेल्फी लेते दिखे. साथ ही ट्रेन की सुरक्षा के लिए रेल पुलिस मौजूद थी. यात्रियों का कहना था कि ट्रेन का परिचालन लोगों के लिए वरदान साबित होगा. कम समय में अब पटना व हावड़ा स्टेशन पहुंच पायेंगे. पहले दिन ट्रेन डाउन 22348 अपने निर्धारित समय से 12 मिनट पहले ही जसीडीह स्टेशन पहुंच गयी थी, जबकि 22347 अप ट्रेन 11 मिनट विलंब से जसीडीह पहुंची.
संबंधित खबर
और खबरें