Shravani Mela 2025: देवघर में 5 जुलाई तक पूरी होगी श्रावणी मेले की तैयारी, श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा
Shravani Mela 2025: देवघर में 11 जुलाई से पवित्र श्रावणी मेला शुरू होने जा रहा है. प्रशासन मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. 5 जुलाई तक मेले की तैयारी पूरी हो जायेगी. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मेला को लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान श्रद्धालुओं को उचित सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये.
By Rupali Das | June 24, 2025 7:55 AM
Shravani Mela 2025: देवघर में 11 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेले को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी है. बाबा मंदिर के आसपास सहित कांवरिया पथ, कांवरिया रूट लाइन व मेला क्षेत्रों में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. प्रशासन पांच जुलाई तक श्रावणी मेला की सारी तैयारियों को फाइनल टच देने की कोशिश कर रहा है. पांच जुलाई के बाद कांवरिया पथ पर गंगा का बालू बिछाया जायेगा. इसे लेकर कांवरिया पथ पर 70 फीसदी गंगा का बालू स्टॉक कर लिया गया है. मेला से पहले पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार मेले की तैयारी की अंतिम बैठक करेंगे.
पंडाल बनाने के काम में तेजी
फिलहाल, कांवरिया रूट लाइन और मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पंडाल बनाने का काम तेजी से चल रहा है. पंडित शिवराम झा चौक से लेकर तिवारी चौक, बीएड कॉलेज व नंदन पहाड़ रूट में पंडाल बनाये जा रहे हैं. साथ ही कांवरिया पथ में खिजुरिया गेट से बीएन झा रोड तक पंडाल बनाने के काम में तेजी देखी जा रही है. बीएन झा रोड से मानसरोवर व शिवगंगा चौक तक सड़क का कालीकरण किया जा रहा है. नंदन पहाड़, सिंघवा आदि इलाके में नाला निर्माण का कार्य चल रहा है. पथ निर्माण विभाग से शहरी क्षेत्र में स्टेशन रोड, जैन मंदिर रोड सहित बरमसिया रोड आदि इलाके में कालीकरण शुरू किया गया है.
इधर, देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने श्रावणी मेला को लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की. डीसी ने कहा कि राजकीय श्रावणी मेला 2025 की तैयारी सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ समय पर पूरा करें. मेले की सारी तैयारी सभी विभाग पांच जुलाई तक हर हाल में पूरा कर लें. अभी जो भी काम चाल रहे हैं, उनमें तेजी लायें साथ ही गुणवत्ता का खास ख्याल रखें.
इस दौरान डीसी ने अधिकारियों से बाबा मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने की अपील की. साथ ही मेला के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए सभी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा,साफ-सफाई और होल्डिंग प्वाइंट की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .