Shravani Mela 2025: प्रसाद का मूल्य हुआ तय, जानिए कैसे किलो बिकेगा पेड़ा

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला के सफल आयोजन को लेकर देवघर जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इसी बीच प्रशासन ने मेले में बिकने वाले प्रसाद, जैसे- पेड़ा, चुड़ा और इलायची दाना की उपलब्धता, गुणवत्ता और कीमत का निर्धारण भी कर दिया है.

By Dipali Kumari | July 3, 2025 4:11 PM
an image

Shravani Mela 2025: 11 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है. श्रावणी मेला के सफल आयोजन को लेकर देवघर जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं. इसी बीच प्रशासन ने मेले में बिकने वाले प्रसाद, जैसे- पेड़ा, चुड़ा और इलायची दाना की उपलब्धता, गुणवत्ता और कीमत का निर्धारण भी कर दिया है.

प्रसाद के मूल्य में सामान्य बढ़ोतरी

देवघर के श्रावणी मेले में बिकने वाले प्रसाद के मूल्य में सामान्य बढ़ोतरी की गयी है. इस वर्ष पेड़ा की अधिकतम कीमत 400 रुपये प्रति किलो, रायपुर चुड़ा 80 रुपये किलो और वर्द्धमान चुड़ा 60 रुपये प्रति किलो निर्धारित की गयी है. इसके अलावा इलायची दाना 80 रुपये प्रति किलो की दर से बिकेगा.

निर्धारित मूल्य से अधिक वसूलने पर होगी कार्रवाई

श्रावणी मेले में प्रसाद बेचने वाले सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया गया है कि कोई भी निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर प्रसाद नहीं बेचेगा. निर्देश का उल्लंघन करने पर ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो श्रावणी मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.

श्रावणी मेले में बिकने वाले प्रसाद के मूल्य

प्रसाद प्रसाद के मूल्य
पेड़ा (800 ग्राम खोवा और 200 चीनी)400 रुपये किलो
पेड़ा (700 ग्राम खोवा और 300 चीनी)360 रुपये किलो
रायपुर चुड़ा80 रुपये किलो
वर्द्धमान चुड़ा60 रुपये किलो
इलायची दाना80 रुपये किलो

लोकप्रिय है देवघर का स्वादिष्ट पेड़ा

देवघर का यह पेड़ा बेहद ही स्वादिष्ट होता है. यही कारण है कि देवघर आने वाले श्रद्धालु अपने साथ यह लोकप्रिय पेड़ा ले जाना बिल्कुल नहीं भूलते हैं. यह पेड़ा लोगों को इतना पसंद होता है कि कई श्रद्धालु तो 4-5 किलो पेड़ा भी साथ लेकर जाते हैं. बाबा की नगरी आने वाले सभी श्रद्धालु अपने साथ यहां से प्रसाद के रूप में पेड़ा, चुड़ा और इलायचीदाना जरूर ले जाते हैं.

इसे भी पढ़ें

Indian Railways News: 27 जुलाई से चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, जानिये यात्रियों के लिए क्या

श्रावणी मेला का ट्रैफिक प्लान जारी, इन इलाकों को नो-इंट्री और वन-वे जोन में बांटा, देखें पूरी लिस्ट

क्यूरेस्टा अस्पताल पहुंचे राज्यपाल संतोष गंगवार, पूर्व हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा से की मुलाकात

.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version