Dhanbad News : निरसा थाना क्षेत्र के नायाडंगा काली मंदिर के निकट खुदिया नदी में रविवार को 40 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव मिला है. युवक अंडर गारमेंट पहना हुआ है. आशंका जतायी जा रही है कि या तो शौच करने या स्नान करने के दौरान नदी में गिर कर उसकी मौत हुई होगी. कुछ लोग यह भी आशंका जता रहे हैं कि हत्या कर यहां शव को ठिकाने लगाया गया होगा. पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. सूचना पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. निरसा दक्षिण पंचायत के मुखिया पति मजनू बाउरी ने पुलिस को सूचना दी, तो पुलिस ने पहुंच कर शव स्थानीय तैराकियों के सहयोग से निकलवाया. शव की पहचान नहीं हो पायी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया है. मुखिया पति मजनू बाउरी सहित स्थानीय लोगों ने कहा कि खुदिया नदी का यह क्षेत्र डेंजर जोन बन गया है. लोग यहां नहाने आते हैं और गिर कर मर जा रहे हैं. अबतक आठ-दस लोगों की नहाने के क्रम में मृत्यु हो चुकी है. उन लोंगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र को डेंजर जोन घोषित करते हुए बैरिकेडिंग की जाए.
संबंधित खबर
और खबरें