Dhanbad News : युवक का अपहरण, तीन करोड़ रुपये फिरौती की मांग, मामला दर्ज

छोटे भाई ने मुनीडीह ओपी में दर्ज कराया मामला, पुलिस मुंबई रवाना

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 3, 2025 1:17 AM
an image

पुटकी.

मुनीडीह ओपी में इलाके के आमडीह बस्ती निवासी मनोज कुमार महतो ने अपने बड़े भाई सरोज कुमार महतो व अन्य तीन के अपहरण का मामला दर्ज कराया है. इस मामले में अज्ञात को आरोपित बनाते हुए उन्होंने कहा है कि अपराधियों ने फिरौती के रूप में तीन करोड़ रुपये की मांग की है. मामले को संज्ञान में लेकर मुनीडीह पुलिस जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार जांच के लिए पुलिस की एक टीम को धनबाद से मुंबई भेजा गया है. इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी में मनोज ने कहा है कि उनके बड़े भाई सरोज कुमार महतो 26 अप्रैल की सुबह चंदवाडीह के मुखिया चंदन सिंह के घर गये थे. वहां से मुखिया का ड्राइवर निजी कार से उनके भाई को करीब आठ बजे सुबह रांची एयरपोर्ट ले गया. वहां से उन्हें हवाई जहाज से मुंबई ले जाया गया. 29 अप्रैल को उनके भाई का फोन आया. उन्होंने बताया कि उनका अपहरण कर लिया गया है. उसके साथ उसके तीन मित्र भी हैं. उनके भाई ने कहा कि अपराधी उनको मुक्त करने के लिए तीन करोड़ रुपये की फिरौती मांग रहे हैं. फिरौती की रकम एक चैरिटेबल ट्रस्ट के विभिन्न खातों में जमा करने को कहा गया है. भाई ने बताया कि उन्होंने एक खाते में 495,000 रुपये ट्रांसफर कर दिया, पर उनसे और पैसे मांगे जा रहे हैं. उनका आरोप है कि सरोज के मोबाइल नंबर (7992268565 और 7992311535) का उपयोग कर उनसे और राशि मांगी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version