Home झारखण्ड धनबाद रेल स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रीज बनाने के लिए प्राक्कलन तैयार

रेल स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रीज बनाने के लिए प्राक्कलन तैयार

0
रेल स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रीज बनाने के लिए प्राक्कलन तैयार

संवाददाता, धनबाद,

धनबाद रेल मंडल ने जर्जर क्वार्टरों की मरम्मत बरसात से पहले कराने की योजना तैयार की है. इसके लिए रेलवे की ओर से प्रक्रिया की जा रही है. धनबाद स्टेशन के समीप स्थित हिल कॉलोनी, रेल अस्पताल और रांगाटांड़ के जर्जर क्वार्टरों के छतों की मरम्मत होगी. इसके लिए 95 लाख 87 हजार 208 रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया है. इसके अलावा धनबाद रेल मंडल के स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत विकसित किया जा रहा है. इसके तहत हजारीबाग रोड, कोडरमा, पहाड़पुर स्टेशनों पर 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रीज का निर्माण होना है. इसका 22 करोड़, 89 लाख 17 हजार 858 रुपये का प्राक्कलन बना है. गोमो व पारसनाथ स्टेशनों पर एफओबी का फाउंडेशन बनाने के लिए 17 करोड़ 28 लाख 34 हजार 959 रुपये का प्राक्कलन बना है. अमृत भारत योजना के तहत ही रेणुकुट, नगर उंटारी व गढ़वा स्टेशनों पर एफओबी के फाउंडेशन का निर्माण किया जाना है. इस कार्य को नौ माह में पूरा करना है. इसके लिए 16 करोड़ 59 लाख 40 हजार 180 रुपये का प्राक्कलन बना है. चोपन स्टेशन पर एफओबी के फाउंडेशन के लिए 8 करोड़ 89 लाख 52 हजार 613 रुपये का प्राक्कलन बना है.
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version