असंगठित मजदूर मोर्चा केंद्रीय कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक सीसीडब्लूओ कॉलोनी में स्थित यूनियन कार्यालय में मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह निरसा के विधायक अरूप चटर्जी की अध्यक्षता में हुई. इसमें सबसे पहले निताई महतो ने सांगठनिक रिपोर्ट पेश की. विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि असंगठित मजदूरों की बढ़ती संख्या भारत में विशाल समुद्र की तरह है. कुशल नेतृत्व एवं संगठन का निर्माण कर इन्हें सही दिशा में परिवर्तन को राजनीति में निर्णायक भूमिका हेतु आगे बढ़ाया जा सकता है. मोर्चा के उपाध्यक्ष सह सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि आज झारखंड महंगाई और बेरोजगारी से ग्रस्त है , इसके समाधान हेतु असंगठित मजदूरों का संगठन बनाने की जरूरत है. बैठक में केंद्रीय कमिटी का द्वितीय सम्मेलन दिनांक 31 अगस्त एवं 01 सितंबर को धनबाद में कराने का निर्णय लिया गया. दीपनारायण भट्टाचार्य को उपाध्यक्ष, सुरेश प्रसाद एवं राजेंद्र पासवान को सचिव तथा सुभाष चटर्जी को कोषाध्यक्ष बनाया गया. सम्मेलन की सफलता के लिए 21 सदस्यीय कमेटी भी बनायी गयी. बैठक में बिंदा पासवान, सुभाष चटर्जी, सुबास प्रसाद सिंह, दीपनारायण भट्टाचार्य, सुरेश प्रसाद, कन्हाय पंडित, राजेंद्र पासवान, अजीत राय, रघुबर सिंह, मो सरफराज , दुरेंद्र पासवा,न कृष्ण कुमार दास, प्रभात कुमार महतो ( बाबू महतो), अक्षय महतो, हीरालाल साह, अवध किशोर झा, निशिकांत मिश्रा सहित कई सदस्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें