Dhanbad News: नीट यूजी परीक्षा 2025 : फिजिक्स ने पसीना छुड़ाया, बायो के कुछ सवाल थे बेहद लेंदी

एनटीए द्वारा रविवार को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी की परीक्षा धनबाद में सातों केंद्रों पर शांति हो गयी. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने कई स्तरों पर सुरक्षा व्यवस्था की थी.

By ASHOK KUMAR | May 5, 2025 12:36 AM
feature

धनबाद.

एनटीए द्वारा रविवार को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी की परीक्षा धनबाद में सातों केंद्रों पर शांति के साथ संपन्न हो गयी. परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्रों के बाहर निकलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि इस बार फिजिक्स ने सबसे ज्यादा मुश्किलें पैदा कीं. कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्नों में से छात्रों को 180 प्रश्नों का उत्तर देना था. आइआइटी आइएसएम स्थित परीक्षा केंद्र से बाहर निकले छात्रों ने अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कीं. बताया कि फिजिक्स के सवाल न सिर्फ कठिन थे, बल्कि उन्हें हल करने में काफी समय भी लगा. केमिस्ट्री के प्रश्नों को लेकर छात्रों की राय थोड़ी बंटी रही. कुछ को यह औसत स्तर का लगा, जबकि कुछ ने इसे उलझाने वाला बताया. वहीं बायोलॉजी के प्रश्न अपेक्षाकृत आसान तो थे, लेकिन कुछ सवाल काफी घुमावदार और लंबे थे, जिन्हें हल करने में समय लग गया.

सातों केंद्रों पर 109 परीक्षार्थी अनुपस्थित

धनबाद/सिंदरी.

क्या कहा परीक्षार्थियों ने

सत्य रंजन दास (कुसुम विहार)फिजिक्स के सवाल आसानी से समझ आ रहे थे, लेकिन केमिस्ट्री ने खूब उलझाया. बायोलॉजी के प्रश्न ज्यादा कठिन नहीं थे. लेकिन इसके कुछ प्रश्न काफी लेंदी थे.

फिजिक्स सबसे ज्यादा समय लेने वाला विषय रहा. जबकि बायो के कुछ सवाल इतने लंबे थे कि उन्हें हल करने में काफी समय लग गया. जबकि कमेस्ट्री के सवाल औसत थे.

फिजिक्स सबसे कठिन विषय रहा. सबसे अधिक इसी में समय लगा. बायो के कुछ सवालों को छोड़ दें, तो बाकी आसान थे. केमिस्ट्री तुलनात्मक रूप से सबसे सरल था.

तीनों विषयों में सवाल कठिन थे, लेकिन फिजिक्स सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण रहा. सभी प्रश्नों को अच्छे से समझ कर ही हल करना पड़ा. कुल मिलाकर परीक्षा अच्छी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version