Home झारखण्ड धनबाद कुत्ते को घर में बंद कर रखने पर जुटे पशु प्रेमी, किया हंगामा

कुत्ते को घर में बंद कर रखने पर जुटे पशु प्रेमी, किया हंगामा

0
कुत्ते को घर में बंद कर रखने पर जुटे पशु प्रेमी, किया हंगामा

वरीय संवाददाता, धनबाद,

धनबाद थाना क्षेत्र के एलसी रोड स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी में बंद घर में कुत्ते को रखने की सूचना पर एनिमल लवर्स ने जमकर हंगामा किया. लोगों को सूचना मिली थी कि ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित एक घर में एक चिकित्सक द्वारा कई दिनों से लिबरा प्रजाति के कुत्ते को बांध कर रखा गया है. जबकि, चिकित्सक उक्त घर में नहीं रहते हैं. एनिमल लवर्स ने ऑफिसर्स कॉलोनी पहुंचकर कुत्ते को बंद घर से बाहर निकाला. साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से गृहस्वामी चिकित्सक को बुलाया गया. चिकित्सक के पहुंचने पर लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे. घटना की सूचना मिलने परपहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. चिकित्सक ने बताया कि उनके किसी रिश्तेदार की मौत होने के कारण उन्हें अचानक धनबाद से बाहर जाना पड़ गया था. इस वजह से कुत्ते को घर में बांधकर रखा गया था. लेकिन उसके खाने-पीने की सारी व्यवस्था करने के लिए एक आदमी को जिम्मा दिया गया था.
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version