Dhanbad News : निरसा थाना क्षेत्र के पिठाकियारी गांव के तीन युवकों को धनबाद एसआइटी एवं साइबर थाना ने संयुक्त रूप से नोटिस देकर उसके बैंक अकाउंट के संबंध में जानकारी मांगी है. एसआइटी ने अभिजीत रविदास, चंदन रविदास व विजय रविदास को नोटिस देकर कहा है कि आप एक सप्ताह के भीतर अपने बैंक अकाउंट में निकासी व जमा की विस्तृत जानकारी दें कि पैसा कहां से आया और निकासी के बाद उसका खर्च कहां किया गया है. एसआइटी व साइबर थाना ने बंगाल पाड़ा के कारोबारी चंदन दास को भी नोटिस देकर बैंक ट्रांजेक्शन की पूरी जानकारी मांगी है. उनके खाते से लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है. इस संबंध में चंदन दास ने बताया कि उनका अपना व्यापार है. बकायदा इनकम टैक्स रिटर्न फाइल भरते हैं. टीम को संबंधित जानकारी दे दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें