Dhanbad News : धनबाद रेल मंडल अंतर्गत फुलारीटांड़ स्टेशन को शनिवार को बड़ी सौगात मिली. तीन प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेन धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, रांची-गोड्डा एक्सप्रेस व वनांचल एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हुआ. इस क्षण पर फुलारीटांड़ नागरिक विकास मंच ने ढोल-नगाड़ों के जश्न मनाया. इस अवसर पर गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी व धनबाद सांसद ढुलू महतो ने स्टेशन पहुंच कर धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के चालक को फूलमाला, गुलदस्ता व मिठाई भेंट कर सम्मानित किया. इसके बाद दोनों सांसदों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. स्टेशन अधीक्षक को भी मंच की ओर से माला पहनाकर अभिनंदन किया गया. इधर, फुलारीटांड़ विकास नागरिक मंच ने दोनों सांसदों को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया. मौके पर मुखिया दिलीप विश्वकर्मा, मुखिया समीर कुमार लाला, गौरचंद बाउरी, धीरेन लाला, राकेश ग्याली, सुभाष चंद्र रवानी, बबलू सिंह, प्रकाश यादव, संजय सिंह, प्रवीण गुप्ता, दिनेश यादव, रितिक गुप्ता, जीतू यादव, चंदन गुप्ता, विष्णु साव, विश्वनाथ ठाकुर, देवानंद साह, शंकर प्रसाद, औरंगजेब मल्लिक, ओम प्रकाश कुंवर, गौतम गोप, सिंटू ग्याली, अजय पासवान, अनीश सिंह, सुभाष सिंह, मदन रवानी, महेश पासवान, मो महबूब, भवानी प्रसाद रवानी आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें