Dhanbad News: एफसीआइएल विद्युत कार्यालय के समक्ष वाहन खड़ा करने के विवाद में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह समेत उनके सात समर्थकों पर सोमवार को मामला दर्ज किया. मंगलवार को पुलिस ने लक्की के दो समर्थकों विमल सिंह व सौरभ मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में मारपीट में घायल डेकोरेटर दिलीप महतो का इलाज असर्फी अस्पताल में चल रहा है, जबकि दूसरे पक्ष के कन्हैया कुमार का सीएमसी हॉस्पिटल धनबाद में इलाज चल रहा है. उसकी चेस्ट की हड्डी टूटी हुई बतायी जा रही है. दिलीप महतो की पत्नी जया देवी ने सिंदरी पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया है. अपने आवास पर मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में जया देवी ने बताया कि दिलीप अभी भी बेहोश है. सिंदरी पुलिस मुख्य आरोपी लक्की सिंह को बचा रही है. पुलिस उसे गिरफ्तार करे और हमारे परिवार को सुरक्षा प्रदान करे.
संबंधित खबर
और खबरें