बौडिया में किसानों के बीच होंडा कंपनी के नए पावर वीडर का हुआ प्रदर्शन

किसानों को खेती में लगने वाली लागत में कमी करने व मुनाफा बढ़ाने के लिए होंडा कंपनी कई तरह के कृषि उपकरण एवं यंत्र लेकर आ रही है.

By ANAND JASWAL | May 23, 2025 7:16 PM
an image

रामगढ़. होंडा कंपनी द्वारा लांच किए गए नए पावर वीडर एचआई प्लस को रामगढ़ के बौडिया में किसानों के बीच समारोह आयोजित कर प्रदर्शित किया गया. वीडर के प्रदर्शन एवं डेमो के लिए आयोजित कार्यक्रम में बौडिया तथा आसपास की पंचायतों के 100 से अधिक किसान उपस्थित थे. होंडा कंपनी के फील्ड ऑफिसर सौरव अंकुर ने कहा कि किसानों को खेती में लगने वाली लागत में कमी करने व मुनाफा बढ़ाने के लिए होंडा कंपनी कई तरह के कृषि उपकरण एवं यंत्र लेकर आ रही है. इसी कड़ी में कंपनी ने नया पावर वीडर एचआई प्लस लॉन्च किया है. इसके प्रयोग से किसानों को खेती में सुविधा होगी तथा समय की बचत होने के साथ-साथ उत्पादन लागत में भी कमी आएगी तथा फसलों की उत्पादकता में भी वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि कृषि के यंत्रीकरण से खेती का कार्य सहज एवं सुविधाजनक होता है. कार्यक्रम में उपस्थित प्रगतिशील किसानों ने कंपनी के प्रतिनिधियों से प्रदर्शित किए गए नए मॉडल के पावर वीडर की कार्यक्षमता, विशेषताएं और उपयोगिता की विस्तार से जानकारी प्राप्त की. कंपनी के सर्विस इंजीनियर मुकेश सिन्हा ने किसानों के बीच प्रदर्शित किए गए पावर वीडर की कार्य प्रणाली तथा उपयोगिता की विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से होंडा कंपनी के फील्ड ऑफिसर सौरभ अंकुर, सर्विस इंजीनियर मुकेश सिन्हा, डेमो मैन मिथिलेश कुमार, कंपनी के अधिकृत वितरक सिंदरी फर्टिलाइज़र के प्रोपराइटर अशोक पंजियारा, सामाजिक कार्यकर्ता किशोर कुमार कापरी सहित कई गांव के प्रगतिशील किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version