घाघर वॉटर फॉल में डूबने से बंगाल के युवक की मौत

मृतक की पहचान रूपांकर दत्ता (22) के रूप में हुई है. वह नलहटी के चतरा गांव का रहनेवाला था.

By ANAND JASWAL | July 7, 2025 8:47 PM
feature

चार दोस्तों के साथ तिरुपतिया नदी घूमने आया था नलहटी का युवक प्रतिनिधि, गोपीकांदर(दुमका) दुमका जिला के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के खरौनी तिरुपतिया नदी के घाघर वॉटर फॉल के पास घूमने आये चार दोस्तों में से एक की डूबकर मौत हो गयी है. चारों दोस्त पश्चिम बंगाल के नलहटी थाना क्षेत्र के चतरा गांव के रहनेवाले हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद गोपीकांदर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है. मृतक की पहचान रूपांकर दत्ता (22) के रूप में हुई है. वह नलहटी के चतरा गांव का रहनेवाला था. गोपीकांदर थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत ने मृतक और बाकी दोस्तों के परिजनों को भी सूचना दी है. घटना के संबंध में रूपांकर के दोस्त शाहिल अख्तर ने बताया कि वह योगेश गुप्ता, सरफराज हुसैन और रूपांकर दत्ता, कुल चार दोस्त दो बाइक पर सवार होकर खरौनी बाजार के घाघर वॉटर फॉल के नीचे वाले घाट कसाई पहाड़ घूमने और नहाने आये थे. दिन के 11 बजे करीब सभी आनंद लेते हुए पानी में छलांग लगाना शुरू किया. इसी बीच रूपांकर गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. बचाओ-बचाओ की आवाज भी लगायी. उनलोगों ने काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहे. हो-हल्ला करने पर धान रोपनी कर रहे ग्रामीण भी जुट गये. रूपांकर की खोजबीन शुरू कर दी. गहरे पानी में करीब 45 मिनट तक लोग रूपांकर को खोजते रहे. लेकिन वह नहीं मिला. बाद में उसका शव बरामद किया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन गोपीकांदर थाना के लिए निकल गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version