चार दोस्तों के साथ तिरुपतिया नदी घूमने आया था नलहटी का युवक प्रतिनिधि, गोपीकांदर(दुमका) दुमका जिला के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के खरौनी तिरुपतिया नदी के घाघर वॉटर फॉल के पास घूमने आये चार दोस्तों में से एक की डूबकर मौत हो गयी है. चारों दोस्त पश्चिम बंगाल के नलहटी थाना क्षेत्र के चतरा गांव के रहनेवाले हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद गोपीकांदर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है. मृतक की पहचान रूपांकर दत्ता (22) के रूप में हुई है. वह नलहटी के चतरा गांव का रहनेवाला था. गोपीकांदर थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत ने मृतक और बाकी दोस्तों के परिजनों को भी सूचना दी है. घटना के संबंध में रूपांकर के दोस्त शाहिल अख्तर ने बताया कि वह योगेश गुप्ता, सरफराज हुसैन और रूपांकर दत्ता, कुल चार दोस्त दो बाइक पर सवार होकर खरौनी बाजार के घाघर वॉटर फॉल के नीचे वाले घाट कसाई पहाड़ घूमने और नहाने आये थे. दिन के 11 बजे करीब सभी आनंद लेते हुए पानी में छलांग लगाना शुरू किया. इसी बीच रूपांकर गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. बचाओ-बचाओ की आवाज भी लगायी. उनलोगों ने काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहे. हो-हल्ला करने पर धान रोपनी कर रहे ग्रामीण भी जुट गये. रूपांकर की खोजबीन शुरू कर दी. गहरे पानी में करीब 45 मिनट तक लोग रूपांकर को खोजते रहे. लेकिन वह नहीं मिला. बाद में उसका शव बरामद किया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन गोपीकांदर थाना के लिए निकल गए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें