9 जुलाई को प्रदेश प्रभारी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज पहुंचेंगे गोड्डा

चरणबद्ध संगठन सृजन कार्यक्रमों की अगली कड़ी में पार्टी के जिला पर्यवेक्षकों, जिला प्रशिक्षकों, जिला अध्यक्ष, प्रखण्ड अध्यक्षों, प्रखंड पर्यवेक्षकों व मंडल अध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर क्षेत्रवार आयोजित किया जा रहा है.

By ANAND JASWAL | July 7, 2025 8:41 PM
feature

गोड्डा, पाकुड़ व साहिबगंज के पार्टी पदाधिकारियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण संवाददाता, दुमका अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर झारखंड के प्रदेश प्रभारी के राजू व प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के मार्गदर्शन में पार्टी को गांव-गांव तक ले जाने के लिए चरणबद्ध संगठन सृजन कार्यक्रमों की अगली कड़ी में पार्टी के जिला पर्यवेक्षकों, जिला प्रशिक्षकों, जिला अध्यक्ष, प्रखण्ड अध्यक्षों, प्रखंड पर्यवेक्षकों व मंडल अध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर क्षेत्रवार आयोजित किया जा रहा है. इसके तहत 9 जुलाई को गोड्डा के होटल सबेरा में अपराह्न 01:00 बजे से गोड्डा, पाकुड व साहिबगंज जिले का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित है. प्रदेश प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के राजू, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह व इरफान अंसारी, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख समेत राज्य के अन्य वरिष्ठ नेता गण शामिल होंगे. श्री सिंह ने बताया कि झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के राजू 9 जुलाई को ही दिल्ली से हवाई मार्ग के द्वारा देवघर पहुंचेंगे, जहां से सीधे गोड्डा पहुंच कर कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तीनों जिलों के जिला अध्यक्षों, प्रखंड पर्यवेक्षकों, प्रखंड अध्यक्षों एवं मंडल अध्यक्षों से खास तौर पर अनुरोध किया गया है कि वे ससमय पहुंचे. श्री सिंह ने बताया कार्यक्रम के सफलता के लिए गोड्डा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश यादव एवं उनकी टीम के द्वारा तैयारी पुरी की जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version