जिले में मोहर्रम की तैयारी पूरी, आज निकलेगा अखाड़ा जुलूस

मोहर्रम की नवमी तारीख पर शनिवार को दुमका के विभिन्न इमामबाड़ा व मुहल्लों से जुलूस निकाला गया. छोटी-छोटी ताजिया भी निकाली गयी.

By ANAND JASWAL | July 5, 2025 7:50 PM
feature

त्योहार. नवमी को टीन बाजार चौक पहुंच कर युवाओं ने दिखाये हैरतअंगेज करतब

मोहर्रम की नवमी तारीख पर शनिवार को दुमका के विभिन्न इमामबाड़ा व मुहल्लों से जुलूस निकाला गया. छोटी-छोटी ताजिया भी निकाली गयी. अपने-अपने मुहल्लों से निकलकर ये अखाड़े टीन बाजार चौक पहुंचे, जहां लाठी डंडे-अस्त्र-शस्त्र के करतब दिखाये गये. वहां मंजिल की घोषणा होते ही सभी अखाड़े अपने-अपने मुहल्ले लौट गये. देर रात जुलूस फिर निकलेगा. इस जुलूस के साथ ताजिया व सिपल भी होंगी. मोहर्रम के जुलूस के बाद करबला में पहलाम होगा और मोहर्रम का विधिवत समापन होगा. शहर में श्रीअमड़ा, राखाबनी, कुम्हारपाड़ा, श्रीरामपाड़ा, लखीकुंडी, खिजुरिया, डंगालपाड़ा, सानी डंगालपाड़ा, जरूवाडीह, दुधानी सहित दर्जनभर इमामबाड़े से ताजिया निकलेंगी. वहीं करबला में जुलूस पहुंचकर इमाम हुसैन को याद किया जायेगा. गिधनीपहाड़ी, गोशाला व खिजुरिया के करबला में मुस्लिम समुदाय द्वारा लगभग हर साल फतिया, नियाज व सिरनी की जाती रही है.

113 स्थानों पर पुलिस व दंडाधिकारी रहेंगे तैनात

पूरे दुमका जिला में मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्वक व भाईचारगी के साथ मने, इसके लिए अलग-अलग स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है, जिन स्थानों से अखाड़ा निकलते हैं, उन अखाड़ों के साथ-साथ इलाके के प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है. जिला के उपायुक्त अभिजीत सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने इस बाबत संयुक्त आदेश भी जारी किया है. मिली जानकारी के मुताबिक 113 स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बलों की, जबकि लगभग 72 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है.

मोहर्रम की पूर्व संध्या पर दुमका शहर में शांति-व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिकोण से पुलिस-प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च में प्रशिक्षु आइएएस नाजिश उमर अंसारी, एलआरडीसी अब्दुस समद, डीएसपी इकुड डुंगडुंग, एसडीपीओ मुख्यालय विजय कुमार महतो, नगर थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी सत्यम कुमार समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version