Jamshedpur police News : East singhbhum के SSP किशोर कौशल के निर्देश पर जिले में बड़े पैमाने पर विशेष समकालीन अभियान (Special S Drive) चलाया गया. जिसके तहत जिले के 611 थाना के दागी और पिछले पांच वर्ष में Firing से संबंधित कांड के 228 अभियुक्त का भौतिक सत्यापन मुख्य रूप से किया गया. अभियान के दौरान 41 वैसे लोगों को गिरफ्तार किया गया. जो अलग-अलग कांड में फरार और वारंटी हैं. सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इसके अलावे Anti Drunk n Drive के दौरान 18 वाहन चालकों को नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया. जिससे करीब 1.80 लाख रुपये जुर्माना वसूल कर नियमानुसार कार्रवाई की गयी. वहीं एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की एक बाइक और एक स्कूटी सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से बरामद किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें