East Singhbhum police: स्पेशल एस ड्राइव, 611 दागियों की पुलिस ने किया भौतिक सत्यापन

स्पेशल एस ड्राइव, 611 दागियों की पुलिस ने किया भौतिक सत्यापन

By Nikhil Sinha | April 14, 2025 11:36 PM
an image

Jamshedpur police News : East singhbhum के SSP किशोर कौशल के निर्देश पर जिले में बड़े पैमाने पर विशेष समकालीन अभियान (Special S Drive) चलाया गया. जिसके तहत जिले के 611 थाना के दागी और पिछले पांच वर्ष में Firing से संबंधित कांड के 228 अभियुक्त का भौतिक सत्यापन मुख्य रूप से किया गया. अभियान के दौरान 41 वैसे लोगों को गिरफ्तार किया गया. जो अलग-अलग कांड में फरार और वारंटी हैं. सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इसके अलावे Anti Drunk n Drive के दौरान 18 वाहन चालकों को नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया. जिससे करीब 1.80 लाख रुपये जुर्माना वसूल कर नियमानुसार कार्रवाई की गयी. वहीं एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की एक बाइक और एक स्कूटी सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से बरामद किया गया.

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस द्वारा एक विशेष जांच अभियान पूरे जिले में चलाया गया. जिसमें सभी थाना में पदस्थापित बल के साथ-साथ 250 अतिरिक्त पुलिस बल को अभियान में शामिल किया गया. अभियान के दौरान पुलिस ने 611 दागियों के दरवाजा तक जा कर उसका सत्यापन किया.

इसके अलावे जांच टीम ने कुल 163 Hotel , लॉज, अतिथि गृह की जांच कर , वहां पर रहने वाले सभी लोगों का भौतिक सत्यापन किया. संदिग्ध मिलने वाले कुछ लोगों से पुलिस ने अलग से पूछताछ भी की. पुलिस टीम ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और भीड़- भाड़ वाले जगहों पर जाकर भी जांच अभियान चलाया. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से बीच बीच में इस प्रकार का अभियान लगातार चलाया जायेगा.

खानाबदोशों की भी हुई जांच :

एसएसपी ने बताया कि शहर में यह देखा जा रहा है कि कई थाना क्षेत्र में खानाबदोशों जैसे लोग काफी संख्या में घूम रहे हैं. ऐसे में वे लोग छोटे- छोटे व्यवसाय भी करते दिखायी दे रहे हैं. ऐसे में जिन जिन थाना क्षेत्र में वे लोग घूमते दिखे ,उन सभी का भी भौतिक सत्यापन किया गया. उनका नाम और पता भी पुलिस ने नोट किया है.

बाहर से आने वाले बसों की हुई जांच :

अभियान के दौरान ओडिशा, बिहार और पश्चिम बंगाल की ओर से आने वाली बस और बाहरी गाड़ियों की जांच की गयी. आम तौर पर यह देखा जाता है कि नशे के कई सामान ओडिशा से आती है. इसके अलावे हथियार और अन्य सामानों की जांच के लिए बसों की जांच की गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version